बिशप पीसी सिंह को ईओडब्ल्यू ने नागपुर एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार

  • धोखाधड़ी एवं करोड़ों की राशि के गबन करने का है आरोप, ईओडब्ल्यू टीम कर रही पूछताछ

जबलपुर। द बोर्ड ऑफ एजूकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया जबलपुर डायोसिस के चेयरमैन बिशप पीसी सिंह के विरूद्ध कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर मूल सोसायटी का नाम परिवर्तन करना तथा उसका चेयरमैन बनकर पद का दुरूपयोग करते हुए सोसायटी की विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में प्राप्त होने वाली छात्रों की फीस की राशि का उपयोग धार्मिक संस्थाओं को चलाने एवं स्वयं के उपयोग में लेकर गबन करने का आरोप है। जिसकी शिकायत ईओडब्ल्यू में की गई थी। शिकायत के बाद जबलपुर ईओडब्ल्यू की टीम ने 8 सितंबर को बिशप पीसी सिंह के आवास और कार्यालय में छापेमारी की कार्यवाही की थी।

छापे के दौरान ईओडब्ल्यू की टीम को पीसी सिंह के घर से एक करोड़ 65 लाख रुपए नकद, 18 हजार यूएस डॉलर, 9 लग्जरी कारें, 32 घडिय़ां और दो किग्रा सोना मिला था। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी बिशप पीसी सिंह 10 दिनों से जर्मनी प्रवास पर थे। आज उनके देश में लौटते ही ईओडब्ल्यू की टीम ने उन्हें नागपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि ईओडब्ल्यू अधिकारियों द्वारा बिशप पीसी सिंह को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों की माने तो पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है।

Leave a Comment