फारूक अब्दुल्ला ने की PM मोदी की तारीफ, कहा- भाजपा के नहीं पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं मोदी

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) के साथ-साथ ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव (Jammu and Kashmir assembly elections) भी करवाए जा सकते हैं. चुनाव आयोग (election Commission) की एक दीम जम्मू-कश्मीर भी पहुंची आस-पास के इलाकों की रेकी की. इसी बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला (National Conference chief Farooq Abdullah) के पीएम मोदी के तरफ स्वर बदलते नजर आ रहे हैं. हाल ही में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी की थी. अखिलेश की बयानबाजी का फारूक अब्दुल्ला ने विरोध किया है.

अब्दुल्ला ने कहा, “मुझे नहीं पता कि अखिलेश यादव क्या कहा है और किस परिस्थिति में कहा है. जहां तक प्रधानमंत्री का सवाल है पीएम मोदी भाजपा के प्रधानमंत्री नहीं हैं, वे प्रधानमंत्री बने, उन्होंने हर भारतीय का प्रतिनिधित्व किया है. पीएम मुस्लिम, हिंदू, सिख, ईसाई और उन लोगों का भी प्रतिनिधित्व करते हैं जिनका भारत में कोई धर्म नहीं है. वे हमारे प्रधानमंत्री हैं”.

यह पहली बार नहीं है जब फारूक अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की तारीफों के पुल बांधे हैं. पिछले महीने ही पीएम मोदी ने कश्मीर घाटी में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन और संगलदान स्टेशन और बारामूला स्टेशन के बीच ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई थी. केंद्र सरकार के इस कदम पर नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के प्रमुख ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया था और उनकी प्रशंसा भी की थी. उन्होंने कहा था कि इसकी हमें जरूरत थी. यह हमारे पर्यटन और लोगों के लिए महत्वपूर्ण है. सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम हमारे पर्यटन के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण थी. ‘मैं इसके लिए रेल मंत्रालय और पीएम मोदी को बधाई देता हूं’

बता दें कि बीते दिनों ही पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया था. धारा 370 हटने के बाद पीएम मोदी का यह पहला दौरा था. इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक उनकी रैली में पहुंचे. इस दौरान पीएम ने धारा 370 पर कई अहम टिप्पणियां की. हालांकि, इस मुद्दे पर फारूक अब्दुल्ला ने कड़ी आपत्ति जताई थी और साथ ही पीएम पर कई सवाल भी खड़े किए थे. फारूक ने कहा था कि अनुच्छेद 370 अगर इतना ही बुरा था जो जम्मू-कश्मीर ने प्रगति कैसे की?

Leave a Comment