मोखा का पीछा नहीं छोड़ रहा रेमडेसिविर कोर्ट के आदेश पर ओमती थाने में FIR

जबलपुर। ओमती पुलिस ने बताया कि माननीय न्यायालय तन्मय सिंह न्यायिक मजिस्ट्रेट से मिले मेमो के आधार पर आवेदक महेंद्र श्रीवास की शिकायत पर सरबजीत सिंह मोखा, मैनेजर सोनिया खत्री, डॉक्टर प्रदीप पटेल एवं अभिषेक चक्रवर्ती के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। पीडि़त महेंद्र श्रीवास ने पुलिस को बताया कि 23 मार्च 2021 को उसने अपने पिता विजय कुमार श्रीवास को सिटी अस्पताल में ‘सीजीएचएसÓ सुविधा के तहत एडमिट कराया था। अस्पताल ने विजय कुमार का सीटी स्केन कराया, इसके बाद डॉक्टर प्रदीप पटेल ने बताया कि आपके पिता कोरोना पॉजीटिव हैं। करीब 2 सप्ताह के उपचार के बाद डाक्टरों ने कह दिया कि आप पिता को घर ले जाएं, अस्पताल में उन्हें इन्फेक्शन हो जाएगा।

डॉक्टरों ने परिवार को डराते हुए पिता को डिस्चार्ज कर दिया। 13 अप्रैल को पुन: पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने इसी दौरान रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगने के बाद इन्फेक्शन और बढ़ गया। पिता का स्वास्थ्य लगातार बिगड़ता गया और 3 मई 2021 को उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने कह दिया कि मौत ‘सडन कार्डियक अरेस्टÓ के कारण हुई है। इस प्रकरण में कोर्ट के आदेश पर ओमती पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर जांच कर रही है।

Leave a Comment