गोलीकांड मामला: भाजपा नेता को मिल रहा संरक्षण?

  • परिजनों का आरोप- एफआईआर करने में पुलिस करती रही आनाकानी

जबलपुर। संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में बीते दिवस भाजपा नेता के कार्यालय में उस दौरान सनसनी व्याप्त हो गई जब भाजपा नेता प्रियांश विश्वकर्मा ने देवकी ठाकुर नामक महिला पर गोली चला दी। महिला की हालत गंभीर है और वह अभी मेट्रो अस्पताल में उपचाररत है। महिला की रीढ़ की हड्डी में गोली फंसी है और महिला जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है। घटना को लगभग 24 घंटे बीत गए है लेकिन अभी तक मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है। आज सुबह से भी युवती के परिजन संजीवनी नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराने परेशान होते रहे। लेकिन पुलिस मामला दर्ज करने आनाकानी करती रही। परिजनों ने बताया कि थाना प्रभारी ने स्पष्ट कह दिया कि आला अधिकारी आने के बाद ही एफआईआर लिखी जाएगी।

हैरानी की बात है कि 24 घंटे से अधिक हो जाने और महिला संबंधी अपराध होने के बाद भी पुलिस द्वारा एफआईआर न दर्ज कराना पुलिसिया कार्यप्रणाली पर कई सवाल खडे कर रही है।बताया जा रहा है कि भाजपा नेता प्रियांश विश्वकर्मा अपनी कार को सुआताल के पास छोड़कर भाग गया है। आरोपी के राजनीतिक रसूख के चलते आगे किस तरह पुलिस जांच आगे बढ़ायेगी यह देखने वाली बात होगी। लेकिन जिस तरह दिन दहाड़े एक युवती पर गोली चलाई गई है उसके बाद शहर में एक बार फिर कानून व्यवस्था को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं सुनी जा रही हैं। अपराधियों के हौसले किस तरह बुलंद हंै इसका एक बार फिर खुलासा हो गया है। कानून का डर जैसे अपराधियों में खत्म होता जा रहा है, यह किसी भी तरह सभ्य समाज के लिये सही नहीं माना जा सकता है। वैसे भी सत्ता दल से जुड़े नेता का इसमें सीधा नाम आने से अब चुनाव के ठीक पहले विपक्ष को बैठे बिठाये एक ज्वलंत मुद्दा सत्ता दल को घेरने का मिल गया है जिसमें आने वाले दिनों में जमकर राजनीति शुरू हो जाये तो आश्चर्य वाली बात नहीं होगी।

Leave a Comment