फार्मेसी की 60 सीट में प्रवेश के लिए अब डीईटी से मिलेगा दाखिला

  • रादुविवि प्रशासन ने लिया निर्णय

जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के बीएससी फार्मेसी में प्रवेश अब सीधे नहीं होंगे। नए सत्र से डायरेक्टर टेक्निकल एजुकेशन के माध्यम से ये प्रवेश दिया जाएगा। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय प्रशासन ने फार्मेसी की प्रवेश प्रक्रिया अब डॉयरेक्टर ऑफ टेक्निकल एजुकेशन मध्यप्रदेश ( डीटीई) के द्वारा करवाने का निर्णय लिया है। यह निर्णय रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में आयोजित हुई बैठक में लिया गया। कुलपति प्रोफेसर कपिलदेव मिश्र की अध्यक्षता में विभागाध्यक्षों की बैठक में फार्मेसी की प्रवेश प्रक्रिया को लेकर विचार मंथन किया गया। फार्मेसी में प्रवेश के लिए बड़ी संख्या में आवेदन आते हैं। इसे देखते हुए निर्णय लिया गया कि पारदर्शिता के उद्देश्य से नया फार्मूला निकालते हुए प्रवेश प्रक्रिया को डीटीई के माध्यम से लागू करने पर सहमति प्रदान की गई।

बताया जाता है बैठक के दौरान प्रवेश को लेकर चर्चा की गई। आगामी माह से होने वाली प्रवेश प्रक्रिया, आनलाइन फीस प्रक्रिया आदि पर विचार विर्मश किया गया। संगीत एवं फाइन आर्ट के बीए पाठ्यक्रमों को भी शामिल किए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में कुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्रा प्रवेश समिति के संयोजक प्रो. शैलेष चौबे, आईक्यूएसी समन्वयक प्रो. मृदुला दुबे, प्रो. एसएन बागची, प्रो. एसएस संधू, प्रो. सुरेन्द्र सिंह, प्रो. दिव्या बागची, प्रो. पीके खरे आदि उपिस्थत थे।

Leave a Comment