CM मोहन यादव के मुरीद हुए पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, कहा- जहां-जहां सीएम ने दौरा किया वहां…

भोपाल: मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) में प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Dr Mohan Yadav) के मुरीद हो गए. उन्होंने अपने बयान में मुख्यमंत्री की जमकर तारीफ की. विपक्षी नेता होने के बावजूद पूर्व मंत्री वर्मा डॉक्टर मोहन यादव की वर्किंग तारीफ करते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि डॉक्टर मोहन यादव जिस तरीके से कार्यवाही कर रहे हैं उनसे अधिकारियों में दहशत है.

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह ने कहा कि जहां-जहां सीएम डॉ मोहन यादव ने दौरा किया वहां के लापरवाही अधिकारियों पर गाज गिरी. गुना के दौरे के बाद गुना के कलेक्टर एसपी समेत कई अधिकारियों को हटाया गया. उज्जैन दौरे के बाद उज्जैन में पदस्थ अधिकारियों पर कार्रवाई. जबलपुर दौरे के बाद जबलपुर अधिकारियों पर कार्रवाई रीवा रीवा संभाग आयुक्त हटाया.

सज्जन सिंह वर्मा पूर्व सीएम कमलनाथ के करीबी रहे हैं. वे कांग्रेस सरकार में लोक निर्माण विभाग, सरकार के कैबिनेट मंत्री थे. वे अपने बयान को लेकर हमेशा चर्चा में रहते थे. 2023 विधानसभा चुनाव में वर्मा देवास जिले की सोनकच्छ विधानसभा सीट से मैदान में थे, लेकिन चुनाव हार गए. उन्हें बीजेपी के डॉ राजेश सोनकर ने चुनाव हराया. बीजेपी के सोनकर को 108869 वोट मिले. उन्होंने 25 हजार वोटों से जीत हासिल की. कांग्रेस के सज्जन सिंह वर्मा को 83432 वोट मिले.

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जगह डॉ मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया है. सीएम बनने के बाद मोहन यादव लगातार प्रदेश के अलग-अलग इलाकों के दौरे कर रहे हैं. साथ ही वे क्षेत्रों में अधिकारियों की समीक्षा बैठक भी कर रहे हैं. प्रशासनिक सर्जरी के तहत सीएम ने कई तबादले किए हैं. एक दिन पहले मुख्यमंत्री ने भोपाल में अपने बयान में कहा था कि जनता और कार्यकर्ताओं से बदतमीजी करने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा और नौकरशाही नहीं चलेगी.

Leave a Comment