जालंधर से पंजाब के पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी को मिल सकता है टिकट, सिद्धू नहीं लड़ेंगे चुनाव

नई दिल्‍ली (New Delhi) । पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार किया है. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि वो इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. सूत्रों के मुताबिक उन्होंने इस बारे में पार्टी आलाकमान को बता दिया है. बताया जा रहा है कि सिद्धू ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने के अपने फैसले के पीछे पारिवारिक कारणों का हवाला दिया है. वहीं, जालंधर से पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को टिकट मिल सकता है.

इसके साथ ही कांग्रेस चंडीगढ़ से मनीष तिवारी को मैदान में उतार सकती है. पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि दिल्ली और गुजरात में पार्टी साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है.

लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे सिद्धू
पंजाब में लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अभी तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए लोकसभा चुनाव में मैदान में उतरने से साफ मना कर दिया है. नवजोत सिंह सिद्धू के इनकार के बाद ये सवाल है कि उनकी जगह किसे टिकट दिया जाएगा. साल 2017 में सिद्धू ने बीजेपी से अपनी पारी खत्म कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. वे 2009 और 2014 के चुनाव में अमृतसर सीट से दो बार सांसद रहे.

चरणजीत सिंह चन्नी का नाम लगभग तय
पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट से कांग्रेस पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को लोकसभा प्रत्याशी बना सकती है. सूत्रों के मुताबिक उनका नाम करीब-करीब तय हो गया है और पार्टी आलाकमान जल्द ही इस बारे में घोषणा कर सकती है. बताया जा रहा है कि पार्टी चरणजीत सिंह चन्नी को जालंधर सीट से मैदान में उतारकर दोआबा क्षेत्र पर पूरा फोकस करना चाहती है. इस इलाके में करीब 42 फीसदी वोटर्स दलित समाज से आते हैं. इसके साथ ही चंडीगढ़ से पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी को टिकट दिया जा सकता है.

Leave a Comment