घरेलू गैस सिलेण्डरों से ऑटो में भरी जा रही थी गैस

  • पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला किया दर्ज

जबलपुर। अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डरों में गैस भरते दो आरोपियों को मदन महल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी मदनमहल नीरज वर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की एमएलबी हास्टल के पीछे एक युवक अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेन्डर से पंप एवं रैगुलेटर के माध्यम से इलेक्ट्रानिक तराजू में तौलकर आटो मे गैस रिफ्यूलिंग कर रह है। सूचना पर पुलिस ने तत्काल मौके पर दबिश दी।


जहॉ एक सवारी आटो क्रंमाक एमपी 20 आर 5431 खडा था। वहीं इलेक्ट्रानिक तौल कांटे पर एक सिलेण्डर उल्टा रखा था जिससे गैस रिफलिंग की जा रही थी। पास खडे युवक को घेराबंदी कर पकड़ा, जिसने पूछताछ पर अपना नाम शिवा ठाकुर उम्र 22 वर्ष निवासी कंचन परिसर शिवाजी चौक के पास मदनमहल बताया। पूछताछ करने पर घरेलू सिलेण्डर से आटो मे गैस रिफ्लिंग करना स्वीकार किया। आटो चालक ने अपना नाम तुलसीराम साहू उम्र 50 वर्ष निवासी कृष्णा नगर ग्रीन सिटी रोड गोहलपुर बताया। पुलिस ने मौके से 2 एचपी कम्पनी के घरेलू गैस सिलेण्डर, एक इलेक्ट्रानिक तराजू, 1 इलेक्ट्रानिक मोटरए एवं गैस बिक्री के 1320 रूपये और 1 सवारी आटो जप्त करते हुये मामला दर्ज कर लिया है। कार्यवाही में प्रधान आरक्षक मुन्नालाल एवं आरक्षक राहुल पटेल की सराहनीय भूमिका।

Leave a Comment