टोकन से मिल रहा 5 बोरी खाद.. मंडी में किसानों की लंबी लाईनें

उज्जैन। कृषि उपज मंडी परिसर स्थित दो खाद वितरण केन्द्रों पर किसानों को टोकन लेने के बाद 5 बोरी खाद दिया जा रहा है। इसके लिए किसानों को घंटों कतारों में लगना पड़ रहा है। महिलाएँ भी खाद के लिए लाईन में खड़ी नजर आ रही हैं।
खाद की कमी के चलते कृषि उपज मंडी परिसर स्थित दो यूरिया वितरण केन्द्रों पर इन दिनों किसानों की कतारें दिखाई दे रही है। नियमानुसार सोसायटी इसके लिए किसानों को पहले टोकन बाँट रही है। इसके बाद टोकन प्राप्त किसानों को खाद के लिए केन्द्रों के बाहर कतार में लगना पड़ रहा है। इसमें कई घंटे लग रहे हैं। पुरुषों के साथ-साथ महिला कृषक भी बड़ी संख्या में खाद के लिए कतारों में खड़ी दिखाई दे रही हैं।

किसानों का कहना है कि उन्हें खाद की आवश्यकता है और एक किसान को केवल 5 बोरी खाद ही दिया जा रहा है, जबकि 10-10 बोरी खाद प्रति किसान को दिया जाना चाहिए। इधर खाद वितरण केन्द्रों तथा मार्केटिंग सोसायटी से जुड़े जवाबदारों का कहना है कि नियम के अनुसार निर्धारित सीमा में ही खाद का वितरण केन्द्रों से किया जा रहा है। खाद की रेक आते ही तत्काल उसका वितरण हो रहा है।

Leave a Comment