ढ़ाई करोड़ की शासकीय जमीन कब्जा मुक्त

  • टेमर में प्रशासनिक कार्रवाई, स्कूल की जमीन पर कर रखा था अवैध कब्जा

जबलपुर। डुमना रोड स्थित ग्राम टेमर में स्कूल को आवंटित की गई 12 हजार वर्ग फिट की शासकीय भूमि पर बाउंड्रीबाल बनाकर उस पर कमरा बनाकर किये गये कब्जे को शनिवार को प्रशासनिक टीम ने ननि अमले के साथ मिलकर जमींदोज कर दिया। उक्त भूमि की कीमत दो करोड़ 40 लाख रुपये है। जिस पर रवीन्द्र ठाकुर ने अवैध कब्जा कर रखा था।

रांझी तहसीलदार श्याम नंदन चंदेले ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम टेमर में हाई स्कूल महगवां को आवंटित 12 हजार वर्ग फिट की शासकीय जमीन पर टेमर निवासी रवीन्द्र ठाकुर पिता सूरज ठाकुर ने बाउंड्रीवाल व एक कमरा बना कर कब्जा कर लिया था। जिस पर आज शनिवार को प्रशासनिक टीम ने नगर निगम के साथ मिलकर उक्त अवैध कब्जे को ध्वस्त करते हुए 2.40 करोड़ कीमती जमीन को मुक्त कराते हुए उक्त जमीन का कब्जा हाईस्कूल महगवां के प्राचार्य को सौंपा गया है।

Leave a Comment