प्याज की महंगाई रोकने के लिए सरकार ने उठाया कदम, ई-कॉमर्स पर सस्ते में होगी बिक्री

नई दिल्ली: प्याज की महंगी कीमतों ने आम जनता को रुलाना शुरू कर दिया है. लेकिन सरकार प्याज की महंगाई रोकने के लिए चोटी से एड़ी तक का जोर लगा रही है. हाल ही में सरकार ने ऐलान किया है कि महंगाई रोकने के लिए ई-कॉमर्स के जरिए उचित कीमत पर ब्याज बेचेगी. सरकार के इस कदम से आम जनता को काफी राहत मिलेगी. इसके अलावा केंद्र सरकार ने बफर स्टॉक से प्याज बेचना शुरू कर दिया है. इस साल केंद्र सरकार ने 3 लाख टन प्याज बेचने का प्रस्ताव बनाया है. वहीं, जिन राज्यों में प्याज के दाम बढ़े हैं सरकार वहां ई-कॉमर्स के जरिए सस्ते दाम में बेचेगी.

बाजार में महंगाई के चलते सरकार इन बफर प्याजों की इलेक्ट्रॉनिक नीलामी की जाएगी. जब देश में आटे की कीमतें बेतहाशा बढ़ गईं, तो सरकार ने गेहूं का बफर स्टॉक जारी कर दिया. इन्हें फैक्ट्रियों और बाकि FMCG कंपनियों को दिया गया था. ठीक उसी तरह अब सरकार उन राज्यों में रेगुलेटरी प्याज स्टॉक जारी करेगी जहां प्याज की कीमतें आसमान छूने लग गई हैं. बता दें, कुछ राज्यों में प्याज की कीमतें 60-70 रुपये किलो तक हो गई हैं.

वहीं, सरकार ऑनलाइन ONDC जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सस्ते दामों में प्याज बेच सकती है. हाल ही में सरकार ने टमाटर की महंगाई को रोकने के लिए उन्हें ONDC पर बेचना शुरू किया था. राज्य सहकारी समितियों और सरकारी निगमों की होलसेल दुकानों के जरिए भी लोगों को सस्ती कीमतों पर प्याज बेचने की व्यवस्था की जा रही है.

Leave a Comment