पटना में आज विपक्ष का महाजुटान, लालू-तेजस्वी के साथ दिखेंगे राहुल गांधी, अखिलेश यादव और वाम नेता

नई दिल्‍ली (New Dehli)। लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024)के मद्देनजर बिहार की राजधानी पटना में महागठबंधन की जनविश्वास महारैली रविवार को होगी। पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान (Historic Gandhi Maidan of Patna)में इस जनसभा (public meeting)का आयोजन किया जा रहा है। इसमें आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई (माले), सीपीआई और सीपीएम के प्रमुख नेता शामिल होंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद, सपा अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, माकपा के सीताराम येचुरी और भाकपा के डी. राजा रैली को संबोधित करेंगे।

यह रैली 11 बजे दिन से शुरू होगी और करीब पांच घंटे चलेगी। बिहार के महागठबंधन में शामिल दलों ने रैली को सफल बनाने को लेकर बड़ी तैयारी की है। महारैली के माध्यम से से महागठबंधन के नेताओं द्वारा एनडीए सरकार के खिलाफ हमला बोला जाएगा। जानकारी के मुताबिक, महागठबंधन के नेताओं द्वारा दल-बदल की राजनीति, रोजी-रोजगार, विकास और केंद्रीय एजेंसियों के इस्तेमाल से जुड़े मुद्दे उठाए जाएंगे।

इस महारैली को सफल बनाने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने जनविश्वास यात्रा के माध्यम से करीब 3500 किलोमीटर से अधिक की यात्रा की है। दो चरणों में यात्रा के दौरान पहले जनसभाओं का आयोजन किया गया जबकि दूसरे चरण में रोड शो आयोजित किया गया। वहीं, महारैली की सफलता को लेकर महागठबंधन के अन्य घटक दलों द्वारा भी विभिन्न जिलों में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को गांधी मैदान आने के लिए आमंत्रित किया गया है। महारैली शाम चार बजे संपन्न होगी।

लालू ने लोगों को दिया रैली में आने का न्योता

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर कहा कि फासीवादी ताकतों के सामने ना झुका हूं, ना झुकूंगा। ना डरा हूं, ना डरूंगा। उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत का अंश भी शेयर किया। जिसमें उन्होंने कहा दंगा-फसाद बर्दाश्त नहीं करना है, राज रहे या जाए। इसको ध्यान में रखते हुए हमने दिल्ली तक जाकर उस दौरान लालकृष्ण आडवाणी को समझाया। बाद में हमने उन्हें समस्तीपुर में गिरफ्तार कराया। इधर हमने उनको गिरफ्तार किया और उधर बीपी सिंह की सरकार आउट हो गई।

भाजपा ने समर्थन वापस ले लिया

लालू ने कहा कि भाजपा ने समर्थन वापस ले लिया। सरकार को हमने गंवाया। बाबरी मस्जिद को बचाने के लिए यह हमारा प्रयास था। तेजस्वी भी सांप्रदायिक ताकतों के साथ कभी समझौता नहीं करेंगे। वहीं, उन्होंने एक अलग वीडियो शेयर कर लोगों से अपील किया कि वे तीन मार्च 2024 को जन विश्वास रैली के आयोजन में शामिल होने की अपील की और कहा कि केंद्र भाजपा सरकार को उखाड़ फेंके।

Leave a Comment