हाथीपाला पुल का काम हुआ बंद, कब्जे भी नहीं हटे

मध्य क्षेत्र का सबसे महत्वपूर्ण पुल डेढ़ साल से बंद पड़ा है, वाहन चालक भी हो रहे हैं परेशान

इन्दौर। पिछले डेढ़ सालों से हाथीपाला पुल (Hathipala bridge) का काम ( work) चल रहा था, जो अब तक पूरा नहीं हो पाया है और अब एजेंसी (agency) ने काम ही बंद ( stopped) कर दिया है। वहां वर्षों पुराने डाकघर और लोहा मंडी जाने वाले मार्ग पर कुछ कब्जे ( encroachments ) हटाये जाने हैं। पुल बंद होने से वाहन चालकों की फजीहत हो रही है और उन्हें हर रोज लंबी दूरी का रास्ता नापना पड़ रहा है।

डेढ़ साल पहले करीब 5 करोड़ की लागत से नगर निगम ने वर्षों पुराने हाथीपाला पुल को तोडक़र नया बनाने का काम शुरू कराया था। सबसे ज्यादा समय वहां लाइनों को शिफ्ट करने में लगा और उसके बाद कई बार काम रोकना पड़ा। पुल बंद करने के बाद वाहन चालकों के लिए चंपाबाग और सियागंज वेयर हाउस रोड वैकल्पिक मार्ग के रूप में है, लेकिन वहां भी सडक़ तक कब्जों के कारण दिनभर जाम की नौबत बनती है, वहीं हाथीपाला पुल का अधिकांश काम पूरा कर लिया गया है और कुछ हिस्सों में ही काम बाकी है। पेमेन्ट नहीें होने को लेकर ठेकेदार ने काम बंद पूरी तरह बंद कर दिया है, जिसके कारण अब तक यही स्थिति बनी हुई है। क्षेत्रीय पार्षद रूपा दिनेश पांडे के मुताबिक ठेकेदार और निगम अफसरों को कई बार काम पूरा कराने के लिए कहा गया, लेकिन तमाम दिक्कतें बनी हुई है, वहीं हाथीपाला पुल के लिए वर्षों पुराने पोस्ट आफिस और लोहा मंडी के आसपास के हिस्सों में कई बाधाए हटाई जाना बाकी है, तब जाकर पुल पूरा होगा।

Leave a Comment