Hero Bikes-Scooters: फिर कभी नही खरीद पाएंगे ऐसी बाइक, कंपनी इस तारीख से किमतों में करने वाली बढ़ोत्तरी

नई दिल्ली (New Dehli) । फेस्टिव (festive)सीजन से पहले हीरो मोटोकॉर्प (Motocorp)ने Hero Scooters और Hero Motorcycles की कीमतों (prices)में बढ़ोतरी करने का बड़ा फैसला (Decision)लिया है. कंपनी के इस फैसले से ग्राहकों की जेब पर सीधा असर पड़ेगा, आइए आपको बताते हैं कि आखिर से कब महंगे हो रहे स्कूटर्स और बाइक्स और कितनी बढ़ने वाली है कीमत.
Hero Scooters और Hero Bikes ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर हैं लेकिन अब फेस्टिव सीजन से ठीक पहले हीरो मोटोकॉर्प ने ग्राहकों को जोरदार झटका देने का बड़ा फैसला लिया है. हीरो मोटोकॉर्प ने Motorcycle और स्कूटर्स की कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया है, आप भी अगर हीरो कंपनी की नई बाइक या स्कूटर लेने का प्लान कर रहे हैं तो अब भी आपके पास पुरानी कीमत में अपनी पसंदीदा स्कूटर और बाइक को खरीदने के लिए दो दिन का समय है.

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प के सभी मॉडल्स नहीं केवल चुनिंदा मॉडल्स ही 3 अक्टूबर 2023 से महंगे होने वाले हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि तारीख की जानकारी तो मिल गई लेकिन बढ़ोतरी का क्या? आइए आपको अब इस सवाल का भी जवाब देते हैं.

3 अक्टूबर 2023 से हीरो मोटोकॉर्प के चुनिंदा वेरिएंट्स की कीमतों में 1 फीसदी का इजाफा होने वाला है. हालांकि, अभी कंपनी की तरफ से इस बात की सटीक जानकारी सामने नहीं आई है कि आखिर कीमत में कितने रुपये का इजाफा देखने को मिलेगा और ना ही अभी इस बात की जानकारी मिली है कि कौन-कौन से मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी होने वाली है.

Hero Karizma XMR 210 Price: नई कीमत

कुछ दिनों पहले हीरो मोटोकॉर्प ने इस बाइक को ग्राहकों के लिए 1,72,900 रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया था लेकिन अब इस बाइक की कीमत में 7 हजार रुपये का इजाफा हो गया है. इस बाइक को खरीदने के लिए अब आप लोगों को 1 लाख 80 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) खर्च करने होंगे।

कीमतें बढ़ने पर कंपनी का क्या कहना?

कीमतें बढ़ाने को लेकर Hero MotoCorp का कहना है कीमतों में इजाफे के पीछे कईं कारण हैं जैसे कि मार्जिन, फैक्टरिंग महंगाई दर और मार्केट शेयर आदि. याद दिला दें कि इससे पहले जुलाई में हीरो ने चुनिंदा मॉडल्स की कीमतों में 1.5 फीसदी का इजाफा किया था. हर साल फेस्टिव सीजन में स्कूटर्स और बाइक्स की डिमांड काफी बढ़ जाती है, अब ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि कीमतों में बढ़ोतरी से क्या सेल्स में गिरावट देखने को मिलती है या फिर उछाल।

Leave a Comment