मनोरंजन

Shaktimaan से कटा रणवीर सिंह का पत्ता! मुकेश खन्ना ने बताई वजह

मुंबई (Mumbai)। दिग्गज एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने हाल ही में खुलासा किया कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) हाल ही में उनके ऑफिस में उनसे मिलने आए थे. उनकी मुलाकात के बाद, कई लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि कि रणवीर को भारत के ऑरिजनल सुपरहीरो ‘शक्तिमान’ (Shaktimaan) का किरदार निभाएंगे. 90 के दशक में ‘शक्तिमान’ सबसे चर्चित टीवी शो रहा है. शक्तिमान का टाइटल रोल मुकेश खन्ना ने निभाया. मुकेश ने अब एक वीडियो मैसेज जारी किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि रणवीर सिंह सुपरहीरो फिल्म ‘शक्तिमान’ में हीरो होंगे.



मुकेश खन्ना ने कहा कि रणवीर सिंह को ऑफिशियली ‘शक्तिमान’ में टाइटल रोल के लिए साइन नहीं किया गया है. उन्होंने कहा, ”रणवीर सिंह मुझसे मिलने आए. इस वीडियो को शेयर करने के 2-3 घंटे के अंदर ही न्यूज चैनलों पर वीडियो शेयर होने लगे कि रणवीर सिंह मुकेश जी को मनाने आए हैं. उनसे ज्यादा एनर्जेटिक एक्टर इस इंडस्ट्री में कोई नहीं है.”

रणवीर सिंह नहीं बनेंगे ‘शक्तिमान’

मुकेश खन्ना ने आगे कहा, “मैं आपको बता दूं कि मैंने यह सब कहा है लेकिन मैंने कभी भी ये नहीं कहा कि वह शक्तिमान का रोल करने जा रहे हैं. नोट कर लें.” इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “क्या रणवीर सिंह बनेंगे शक्तिमान ?? क्या मैंने ऐसा कुछ कहा!!!”

वहीं, मुकेश खन्ना ने अपने पिछले वीडियो में अपने फैंस का आभार जताया जिन्होंने उन्हें ‘शक्तिमान’ के रोल निभाने के लिए विद्युत जामवाल, मोहित रैना, रजनीकांत, अल्लू अर्जुन और राम चरण समेत कई कलाकार के सुझाव दिए. वह इस बात से खास तौर पर प्रभावित हुए कि वर्षों बीत जाने के बाद भी कुछ फैंस ने उन्हें दोबारा से शक्तिमान के ररूप में देखने की इच्छा जताई.

Share:

Next Post

पीएम मोदी को लेकर अमेरिकी एक्सपर्ट का बड़ा दावा, जानिए लोकसभा चुनाव को लेकर क्या कहा

Sun May 26 , 2024
न्यूयॉर्क. भारत-अमेरिका (India-America) संबंधों के विशेषज्ञ रॉन सोमर्स (Ron Somers) का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) 2024 का लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) भारत के इतिहास (History) में अब तक के ”सबसे बड़े बहुमत” (“Largest majority”) से जीतेंगे. ‘इंडिया फर्स्ट ग्रुप’ के संस्थापक और अग्रणी बिजनेस एडवोकेसी ग्रुप यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल (यूएसआईबीसी) […]