उनकी वॉक, मध्य क्षेत्र लॉक

स्कूली बच्चे परेशान…कईयों की छुट्टी

इंदौर। उनकी वॉक (Walk) सुबह-सुबह की परेशानी बन गई…पुलिस प्रशासन ने इधर श्रीकृष्ण टॉकिज (Shree Krishna Talkies) से ही रास्ता बंद कर दिया था तो उधर गोराकुंड से खजूरी बाजार आने वाले वाहन रोक दिए गए थे… राजबाड़ा (Rajwada) पहुंचने वाले दाएं-बाएं के सभी रास्ते भी बंद होने के चलते आम लोग तो कम परेशान हुए, लेकिन स्कूली बच्चों की परेशानियां बढ़ गईं। कई बच्चों के परिजनों ने इधर-उधर भागकर बसें पकड़ीं तो कई को अपने

बच्चों के स्कूल की छुट्टी कराना पड़ी

अतिथियों की सुरक्षा व्यवस्था के चलते सुबह 6 बजे से राजबाड़ा (Rajwada) इलाके में वाहनों का प्रवेश बंद कर ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया, जिस कारण आम जनता को काफी परेशानी उठाना पड़ी। इसमें सबसे ज्यादा परेशान स्कूली बच्चे और इस क्षेत्र से सिटी बस से काम पर जाने वाले रहे। सुबह 6 बजे से बंद हुआ मार्ग करीब साढ़े तीन घंटे बंद रहा और आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान पुलिस ने केवल एक कावड़ यात्रा को क्षेत्र से गुजरने की अनुमति दी। पूरी हेरिटेज वॉक से मीडिया को एक निश्चित दूरी पर ही रखा गया। राजबाड़ा पर हेरिटेज वॉक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की फोटो होने के बाद मीडियाकर्मियों को धकेलकर बाहर किया गया।

सिटी बसों के लिए लंबे पैदल चले यात्री

राजबाड़ा से सिटी ट्रांसपोर्ट लेने वालों की सबसे ज्यादा फजीहत हुई। राजबाड़ा तक अपनों को छोडऩे आए परिजनों के वाहन को पुलिस ने गलियों के मुहानों पर ही रोक लिया और काम पर जाने वाली महिलाओं और युवतियों की सिटी ट्रांसपोर्ट के लिए गुरुद्वारा तक दौड़ लगवा दी।

Leave a Comment