पहले चंद्रयान से रचा इतिहास, अब आपको मोटी कमाई कराने जा रही है ये कंपनी

नई दिल्ली: भारत के चंद्रयान 3 ने चांद पर सफल लैंडिंग कर दुनिया में इतिहास रच दिया है. चंद्रयान 3 को बनाने में कई बड़ी कंपनियों का योगदान था. जिससे जुड़ी एक कंपनी का IPO आज शेयर मार्केट में खुला है. कंपनी के कारोबार और मुनाफे को देखते हुए एक्सपर्ट हर हाल में खरीदने की सलाह दे रहे हैं. अब आप इसे ऐसे ही मान लीजिए कि चंद्रयान मिशन और इसरो के साथ मिलकर काम करने पर चंद्रयान की सॉफ्ट लैंडिंग हो गई तो अगर आप IPO ले लेंगे तो कितना फायदा होगा?

वैसे एक्सपर्ट और ब्रोकरेज फर्म की मानें तो INOX के शेयरों में लिस्टिंग के दिन ही 60 फीसदी से ज्यादा उछाल आने की संभावना है. ऐसे में अगर आप इसे खरीदते हैं तो आप मालामाल हो सकते हैं. दरअसल, चंद्रयान मिशन के लिए क्रायोजेनिक उपकरण बनाने वाली कंपनी INOX India ने 14 दिसंबर को अपना आईपीओ लांच किया है. इसमें निवेशक 18 दिसंबर तक पैसे लगा सकते हैं.

कंपनी ने अपने शेयरों की शुरुआती कीमत 627 रुपये से 660 रुपये के बीच रखी है. आईपीओ के जरिये कंपनी बाजार से 1,459.32 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश की वैल्यू एक लॉट की होगी, जिसमें 22 शेयर होंगे. इस तरह खुदरा निवेशकों को आईपीओ के लिए कम से कम 14,520 रुपये लगाने होंगे. गैर संस्थागत निवेशकों यानी NII के लिए कम से कम 14 लॉट खरीदना जरूरी होगा, जिसमें 308 शेयर होंगे और 203,280 रुपये लगाने पड़ेंगे.

INOX India के शेयर 2 रुपये फेस वैल्यू पर बाजार में आए हैं. ग्रे मार्केट में इन शेयरों का जीएमपी यानी ग्रे मार्केट प्राइस 60 फीसदी से ज्यादा के प्रीमियम पर चल रहा है. एक्सपर्ट का मानना है कि लिस्टिंग के समय इसके हर शेयर 330 रुपये का फायदा दे सकते हैं. इस तरह देखा जाए तो खुदरा निवेशकों को लिस्टिंग के दिन ही करीब 7.5 हजार रुपये का फायदा एक झटके में हो जाएगा.

इसको लेकर ब्रोकरेज फर्म की मंशा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ICICI सिक्योरिटीज लिमिटेड और एक्सिस कैपिटल लिमिटेड जैसे ब्रोकरेज फर्म भी शेयरों के लिए लाइन में खड़े हैं. इसके अलावा Kfin टेक्नोलॉजीज ने भी अपना रेजिस्ट्रेशन कराया है. Pace 360 के को-फाउंडर और चीफ ग्लोबल स्ट्रेटजिस्ट अमित गोयल के मुताबिक Inox India के पास 30 साल अनुभव है. कंपनी का मुनाफा भी 2022-23 में 17 फीसदी बढ़ा है, जबकि रेवेन्यू 23.5 फीसदी बढ़ गया. साथ ही कंपनी को भारतीय और ग्लोबल मार्केट से 1,036 करोड़ के ऑर्डर भी मिले हैं. इस लिहाज से आईपीओ की लिस्टिंग 1,050 से 1,080 रुपये के बीच होने का अनुमान है.

Leave a Comment