33 फीसदी तक बढ़े मकानों के दाम, मजबूत मांग व बढ़ी लागत से औसत कीमतों में बढ़ोतरी

नई दिल्ली। देश के सात प्रमुख शहरों में पिछले तीन वर्षों मकानों की औसत कीमतें 13-33 फीसदी तक बढ़ गई हैं। मजबूत मांग और बढ़ी लागत के कारण औसत आवास कीमतों में तेजी से वृद्धि हुई है। रियल एस्टेट सलाहकार एनारॉक की बृहस्पतिवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, हैदराबाद के गाचीबावली में तीन वर्षों में औसत आवास कीमतें सबसे अधिक 33 फीसदी बढ़ी हैं। हैदराबाद के ही कोंडापुर में आवासीय संपत्तियों की कीमतों में 31 फीसदी और बंगलूरू के व्हाइटफील्ड में 29 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

दिल्ली-एनसीआर में 27 फीसदी तक वृद्धि
दिल्ली-एनसीआर और मुंबई महानगर में तीन वर्षों में मकानों की औसत कीमतें 13-27 फीसदी तक बढ़ी हैं। एनसीआर के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में औसत कीमत 27 फीसदी, नोएडा सेक्टर-150 में 25 फीसदी और गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में 21 फीसदी बढ़ी है। पुणे में आवासीय संपत्तियों की कीमतों में 25 फीसदी तक, चेन्नई में 19 फीसदी तक और कोलकाता में 24 फीसदी तक वृद्धि दर्ज की गई।

बड़े मकानों की मांग बढ़ी
सिग्नेचर ग्लोबल इंडिया के सह-संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक रवि अग्रवाल ने कहा कि जमीन के दाम बढ़ने और निर्माण लागत में वृद्धि के बीच लोगों में उन्नत सुविधाओं के साथ बड़े मकानों की मांग बढ़ी है। इसका असर आवासीय संपत्तियों की कीमतों पर पड़ा है।

Leave a Comment