गोमांस का समर्थन करने वाली कामिया का मंदिर में प्रवेश कैसे, भाजपा ने की कार्रवाई की मांग

भुवनेश्वर (Bhubaneswar) । सोशल मीडिया स्टार कामिया जानी (Star Kamiya Jani) के वीडियो को लेकर ओडिशा में बवाल मच गया है। भाजपा और बीजद आमने-सामने आ गए हैं। दरअसल, पूरा मामला एक वीडियो का है, जिसमें कामिया जगन्नाथ मंदिर (Kamiya Jagannath Temple) में दिखाई दे रही हैं। वीडियो में वह मंदिर परिसर में खड़े होकर बीजद नेता वीके पांडियन से भी बात कर रही हैं। पांडियन उन्हें महाप्रसाद के महत्व, विरासत गलियारा परियोजना और मंदिर विकास के बारे में जानकारी दे रहे हैं।


भाजपा ने लगाए थे यह आरोप
भाजपा का आरोप है कि सरकार ने कामिया जानी को मंदिर में प्रवेश कैसे करने दिया। वह कथित रूप से गोमांस के भोग का समर्थन करती हैं। उन्होंने कहा कि जानी मंदिर में कैसे पहुंची, वहां गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित है। भाजपा के महासचिव जतिन मोहंती ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि घटना से करोड़ों हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।

उन्होंने आरोप लगाया कि मंदिर परिसर में एक वीडियो कैमरे का इस्तेमाल किया गया, जो एसजेटीए द्वारा प्रतिबंधित है। इसलिए मंदिर प्रशासन को पांडियन और जानी के खिलाफ आईपीसी की धाराओं में केस दर्ज कराना चाहिए। जानी को पांडियन ने मंदिर में प्रवेश कराया है। जानी गोमांस के खपत को बढ़ावा देती हैं। मंदिर के कानून के अनुसार, बिना प्रायश्चित के गोमांस खाने वाला व्यक्ति मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकता। बावजूद इसके जानी मंदिर में प्रवेश कर गईं। यह दुखी करता है। बीजद ने करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है।


जानी और मंदिर प्रशासन ने दी सफाई
विवाद देख जानी ने इंस्टाग्राम पर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि भारतीय के रूप में मेरा मिशन है कि मैं भारतीय संस्कृति और विरासत को दुनियाभर में लेकर जाऊं। मैं सभी ज्योतिर्लिंगों और चार धाम जा चुकी हूं। मेरे लिए यह बहुत सौभाग्यशाली है। मेरे बारे में अजीब-अजीब बातें हो रही हैं। मैं साफ करना चाहती हूं कि मैं बीफ नहीं खाती। मैंने कभी भी बीफ नहीं खाया है। जय जगन्नाथ। मामले में जगन्नाथ मंदिर प्रशासन भी एक्टिव हो गया।
प्रशासन ने एक्स पर ट्वीट कर कहा कि एक यूट्यूब स्टार मंदिर परिसर में कैमरा लेकर गई। विपक्षी दल अब जो आरोप लगा रहे हैं, वह पूरी तरह से निराधार है। इसमें कोई भी सच्चाई नहीं है। अगर किसी के पास कोई सबूत है तो वह पेश करे। हम इसकी जांच करेंगे और आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

बीजद ने भी दी प्रतिक्रिया
भाजपा नेता के आरोपों पर बीजद का कहना है कि भाजपा सिर्फ आरोप लगा रही है। इसका कोई आधार नहीं है। जानी सिर्फ राधा बल्लभ मठ में गईं थीं। उन्होंने महाप्रसाद लिया था। जानी मंदिर परिसर के अंदर गईं ही नहीं। भगवान जगन्नाथ भाजपा नेताओं को उनकी संकीर्ण मानसिकता से उबरने का आशीर्वाद दें। बता दें, पांडियन के उपलब्ध न होने के कारण उनसे बात नहीं हो सकी।

Leave a Comment