राहुल गांधी कैसे नाराज ममता को मनाएंगे! कांग्रेस-TMC के 5-3 वाले फॉर्मूले में यहां अटक रही बात

नई दिल्ली: दिल्ली में AAP और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर करीब-करीब फॉर्मूला तय हो गया है. हालांकि यहां भी एक सीट को लेकर बात अटकी हुई है. हालांकि यूपी में राहुल और अखिलेश यादव के बीच बात बन गई है. वहीं अब कांग्रेस के पास अगला चैलेंज बंगाल में ममता दीदी को सीटों के नए फॉर्मूले पर राजी करना है.

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस–टीएमसी गठबंधन का नया संभावित फॉर्मूला सामने आया है. इस फॉर्मूले के मुताबिक कांग्रेस बंगाल में पांच सीटें मांग रही है, बदले में टीएमसी मेघालय में एक और असम में दो सीट चाहती है.

बंगाल वाले फॉर्मूले में यहां फंस रही है बात
सूत्र बताते हैं कि जहां ममता बनर्जी कांग्रेस को बंगाल में दो से ज्यादा सीट देने को तैयार नहीं है, वहीं कांग्रेस के स्थानीय नेता मेघालय की दो में एक सीट टीएमसी को देने के खिलाफ हैं. कांग्रेस सूत्रों का कहना है पेच सुलझ जाएगा और ममता बनर्जी से गठबंधन के पूरे आसार हैं.

दरवाजे अभी बंद नहीं- जयराम रमेश
बंगाल में इंडिया गठबंधन की संभावनाओं और कांग्रेस-टीएमसी के फॉर्मूले पर जयराम रमेश ने कहा है कि ममता बनर्जी से बातचीत जारी है. बंगाल में अभी दरवाजे बंद नहीं हैं. सीट शेयरिंग के फॉर्मूले को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

गुजरात के चलते अटका दिल्ली वाला गठबंधन
AAP और कांग्रेस के बीच जिस एक सीट को बात अटक रही है वो है गुजरात की भरूच. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी भरूच सीट आम आदमी पार्टी के लिए छोड़ने के पक्ष में नहीं. कांग्रेस का मानना है कि स्वर्गीय अहमद पटेल की सीट भरूच कांग्रेस के लिए जज्बाती मामला. आम आदमी पार्टी भरूच सीट पर उम्मीदवार का ऐलान कर चुकी है. आप सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में गठबंधन की शर्त भी भरूच सीट है.

Leave a Comment