पति-पत्नि ने थाने में मचाया हंगामा कहा बड़े-बड़े लोगों से है पहचान

  • माढ़ोताल थाने का मामला, दंपत्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज

जबलपुर। माढ़ोताल थाने में बीती रात एक पति-पत्नि ने जमकर हंगामा मचाया। दोनों ने पुलिस कर्मियों को अपनी ऊंची पहचान बताते हुए धमकाना शुरु कर दिया। आरोपी दंपत्ति ने पुलिस कर्मियों से कहा कि हमें जानते नहीं हो, हमारी पहचान बहुत बड़े-बड़े लोगों से है। आरोपी दंपत्ति के हंगामे की खबर जैसे ही वरिष्ठ अधिकारियों को मिली तो उन्होने तत्काल ही पुलिसिया रौब दिखाया, जिसके बाद दंपत्ति के आवभाव ठंडे हुए और उनके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का प्रकरण दर्ज कर लिया।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बीती रात माढ़ोताल पुलिस ने मारपीट के एक मामले में सुशील दुबे को नोटिस तामीली के लिये थाने बुलाया था। जहां उक्त मामले के गवाह और प्रार्थी भी मौजूद थे, उसी वक्त सुशील की पत्नि नीतू दुबे भी थाने पहुंच गई और पुलिसिया कार्रवाई पर आपत्ति दर्ज कराते हुए आग बबूला हो गई। जब पुलिस कर्मियों ने उन्हें शांत रहने की समझाईश दी तो वह भड़क गई और कहने लगे कि मैं भी देखती हूॅ कि कौन मेरे पति को थाने में बंद करता है। इतना ही नहीं महिला ने पुलिस कर्मियों को अपना रौब दिखाते हुए बड़े-बड़े लोगों से जान पहचाने होने की बात करते हुए सबकों देख लेने की धमकी दी। जिसके बाद मौजूद पुलिस के वरिष्ठ कर्मियों ने हस्तक्षेप किया और फिर पुलिसिया अंदाज में आरोपी दंपत्ति को समझाईश दी, जब कहीं मामला शांत हुआ। इसके बाद पुलिस ने आरोपी दंपत्ति के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने का प्रकरण दर्ज कर लिया।

Leave a Comment