मैं आज स्पष्ट करता हूं कि मैं और…BJP में जाने की अटकलों पर नकुलनाथ ने दिया बड़ा बयान

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते दिनों सुर्खियों में रहे कमलनाथ और नकुलनाथ (Kamalnath and Nakulnath) दोनों ने भाजपा में जाने की अटकलों को अफवाह बताया है। कमलनाथ ये पहले ही कह चुके थे, अब सांसद नकुलनाथ (MP Nakul Nath) ने भी इन अटकलों को भाजपा की साजिश करार दिया है। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ ने भाजपा में जाने की बातों को अफवाह बताया है।

उन्होंने भाजपा पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया है। नकुलनाथ ने नवेगांव में आयोजित आभार सभा में कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा द्वारा अफवाहें फैलाई जा रही हैं। पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ भाजपा में जाने वाले हैं। मैं आपको बता दूं कि ना तो कमलनाथ भाजपा में जा रहे हैं और ना ही नकुलनाथ भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं।

उन्होंने इस कार्यकर्ता सम्मेलन में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत का धन्यवाद भी दिया और कहा कि सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण हम जुन्नारदेव विधानसभा में चुनाव जीते हैं। गौरतलब हो कि पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक दिन पहले अपनी भाजपा में जाने की अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए भाजपा पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया था इसके बाद आज उनके बेटे सांसद नकुलनाथ ने भी स्पष्ट तौर पर कहा कि यह अफवाह भाजपा के द्वारा फैलाई जा रही है।

Leave a Comment