मैं मुआवजा दिलाऊंगा…टिकट मिलने के बाद गुना में एक्टिव हुए सिंधिया

गुना: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना जिले (guna district) में बेमौसम बारिश (unseasonal rain) से किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है, इस बीच बुधवार को केंद्रीय मंत्री और गुना लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया (BJP candidate Jyotiraditya Scindia) ने किसानों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने खराब हुई फसलों का जायजा लेकर प्रशासन को तुरंत सर्वे करने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि गुना सीट से टिकट मिलने के बाद सिंधिया संसदीय क्षेत्र में एक्टिव हो गए हैं.

इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया जब एक खेत पर कुछ महिलाओं से मिले तो महिलाएं सिंधिया से मिलकर रोने लगी. इस पर उन्होंने ढांढस बंधाते हुए कहा कि चिंता मत करिए, आप लोगों को मुआवजा मैं दिलावाऊंगा, सर्वे हो गया है. खराब हुई फसलों का मुआवजा आपको मिलेगा.’ इस दौरान किसानों से भी सिंधिया ने मुलाकात की. उन्होंने कहा कि फसलों को हुए नुकसान का आकलन करवाकर उनका मुआवजा दिलाया जाएगा.’

ओला प्रभावित क्षेत्र इमझरा गांव में सर्वे के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा ‘अन्नदाता पर दुख आया है, लेकिन उसका हक मिलेगा. प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव का संकल्प है कि इस पृथ्वी पर गरीब, किसान, महिला और युवा का सबसे पहला हक है. आज हमने इसी का एक स्वरूप देखा है जहां मोहन यादव की सरकार ने 48 घंटे के अंदर आकलन, सर्वे कर एक-एक किसान को स्वीकृति पत्र राशि थमा दी है.’ बता दें कि सिंधिया ने कुछ किसानों को मुआवजे के प्रमाण पत्र भी दिए हैं.

बता दें कि गुना लोकसभा सीट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया अब पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रहे हैं, बीजेपी ने उन्हें यहां से लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया है. बीजेपी ने वर्तमान सांसद केपी यादव की जगह उन्हें टिकट दिया है. बता दें कि सिंधिया पहले भी इस सीट से चार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं, लेकिन 2019 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. बीजेपी में शामिल होने के बाद वह पहली बार भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव में उतरने जा रहे हैं.

Leave a Comment