अगर बृजभूषण नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं तो हम भी इस टेस्ट के लिए तैयार – बजरंग पूनिया


नई दिल्ली । पहलवान बजरंग पूनिया (Wrestler Bajrang Punia) ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष (President) बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) की चुनौती कबूल करते हुए (Accepting the Challenge) कहा -अगर वो नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं (If He is Ready for Narco Test) तो हम भी इस टेस्ट के लिए तैयार हैं (Then We are also Ready for this Test) ।

विनेश फोगाट ने कहा नार्को टेस्ट के लिए विनेश ही नहीं, बल्कि पूरी लड़कियां तैयार हैं जिन्होंने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की है। उनका टेस्ट लाइव होना चाहिए। बजरंग और विनेश उन पहलवानों में से हैं, जो बृजभूषण द्वारा महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के खिलाफ धरना दे रहे हैं। वे बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 23 अप्रैल से ही दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें किसानों, खाप पंचायतों सहित कई संगठनों का समर्थन मिल रहा है।

आपको बता दे कि इससे पहले भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि वह नार्को टेस्ट या लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं। हालांकि, भाजपा सांसद बृजभूषण ने रविवार को कहा कि पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट को भी इससे गुजरना होगा। बृजभूषण ने फेसबुक पर लिखा, “अगर दोनों पहलवान (बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट) अपना टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं तो प्रेस को बुलाकर इसकी घोषणा करें। मैं वादा करता हूं कि अगर वे तैयार हैं तो मैं भी तैयार हूं।”

Leave a Comment