जबलपुर में बाइक सवार पिता-पुत्र को हाइवा ने रौंदा

जबलपुर (Jabalpur)। अधारताल थानान्तर्गत (within the baseline) राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर ग्राम खजरी-खिरिया (Khajri-Khiriya) के पास सोमवार को दोपहर में एक तेज़ रफ्तार हाइवा (High Speed Highway) ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंद दिया। घटना में पिता-पुत्र की घटनास्थल पर मौत हो गई, वही सड़क किनारे खड़ी एक महिला को भी हाइवा की टक्कर लगी है, जिसे घायल अवस्था में मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती किया है। घटना के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने नाराज होकर हाईवे में जाम लगा दिया। सूचना के बाद अधारताल, माढोताल, गोहलपुर थाना पुलिस सहित एसडीएम अधारताल ऋषभ जैन, सीएसपी तुषार सिंह, सीएसपी प्रभात शुक्ला मौके पर पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों को समझाईश देकर धरना समाप्त करवाया।


अधारताल थाना प्रभारी शैलेष मिश्र के मुताबिक सोमवार को दोपहर ग्राम बनियाखुर्द निवासी सुरेश कुमार अपने 13 साल के बेटे अभि को बाइक में लेकर अंधमूक बाईपास के पास स्कूल छोड़ने जा रहें थे, जैसे ही बाइक सवार पिता-पुत्र खजरी-खिरिया बाईपास पहुंचे तो तभी पीछे से आ रहें तेज़ रफ्तार हाइवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 6393 ने बाइक सवारों को रौंद दिया। घटना में सुरेश कुमार और उनके 13 साल के बेटे अभि की मौके पर ही मौत हो गई, वही सड़क किनारे खड़ी महिला के सिर पर चोट आई जिसे 108 से मेडिकल कालेज भिजवाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक करीब 200 मीटर तक हाइवा ने सुरेश कुमार को घसीटा।

स्थानीय ग्रामीणों ने हाइवा में फंसे बाइक सवार को देखकर पीछा किया और हाइवा को रुकवाया इस दौरान चालक मौका पाकर वहां से फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हाईवे में जाम लगा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि राष्ट्रीय राजमार्ग में आए दिन हादसे होते रहते है। हाईवे में पुलिस तो तैनात रहती है पर ट्रैफिक कंट्रोल के लिए नही बल्कि चालान काटने के लिए। बताया जा रहा है कि पिता सुरेश चौबे अपने बेटे अभि को उसकी छुट्टी खत्म होने के बाद स्कूल के हॉस्टल छोड़ने जा रहे थे, उसी दौरान यह हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज हाइवा चालक की तलाश शुरू कर दी है। वहीं पुलिस वाहन चालक पर गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर ग्रामीणों को समझाइश देकर जाम हटा दिया है।

 

Leave a Comment