‘लाडली बहनों’ की संख्या में इजाफा, प्रदेश में अब इतनी करोड़ महिलाओं को मिल रहा योजना का लाभ

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लाडली बहनों (Ladli bahno) की संख्या में इजाफा (increase in numbers) हो गया है. बीते दो महीने से प्रदेश की सवा लाख लाडली बहनों को एक हजार रुपये का लाभ मिल रहा था, लेकिन अब लाडली बहनों की संख्या में इजाफा हो गया है. अब प्रदेश में अब 1 करोड़ 29 लाख 77 हजार 199 लाडली बहनें हो गई हैं. इनमें 21 से 23 साल के बीच चार लाख (four lakhs) से अधिक बहनों को सितंबर महीने से एक हजार रुपये का लाभ मिलने लगेगा.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने प्रदेश की महिलाओं के आर्थिक स्वालंबन, उनके स्वास्थ्य और पोषण स्तर में सुधार के साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से लाडली बहना योजना की शुरूआत की. योजना में पूर्व में 23 से 60 वर्ष की लगभग 1 करोड़ 25 लाख महिलाओं को एक हजार रुपये प्रति माह उनके खातों में ट्रांसफर किए गए. मुख्यमंत्री चौहान ने योजना के लिए पात्रता की आयु सीमा को 23 वर्ष से घटाकर 21 वर्ष और ऐसी महिलाएं, जिनके परिवार में ट्रेक्टर है. उनको भी योजना का लाभ देने का निर्णय लिया.

इसमें प्रदेश की 4 लाख 77 हजार 199 महिलाएं हर माह एक हजार रुपये का लाभ पाने के लिए पात्र हो गई हैं. वहीं जिनके परिवार में ट्रेक्टर होने के कारण आपत्र थीं ऐसी 1 लाख 26 हजार 80 महिलाओं को भी अब लाडली बहना योजना का लाभ मिलेगा. सीएम शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के अनुरुप 21 वर्ष तक की लाडली बहनों को भी इस योजना में शामिल किया गया है. अब प्रदेश में प्रदेश में 21 से 22 वर्ष की कुल 4 लाख 77 हजार 199 महिलाएं मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के दायरे में आ गई हैं.

इसमें सागर से सर्वाधिक 19 हजार 288, राजगड़ 15 हजार 392, छतरपुर 14 हजार 776, शिवपुरी 14 हजार 745, उज्जैन 14 हजार 584, मुरैना 14 हजार 274, रीवा 13 हजार 565, इंदौर 12 हजार 986, जबलपुर 12 हजार 064, सतना 12 हजार 33, धार 11 हजार 876, दमोह 11 हजार 743, विदिशा 11 हजार 114, मंदसौर 11 हजार 27, देवास 10 हजार 881, छिन्दवाड़ा 10 हजार 986, भिण्ड 10 हजार 757, टीकमगढ़ 10 हजार 605, गुना 10 हजार 621, सीहोर 10 हजार 241, रतलाम 9 हजार 597, खरगौन 9 हजार 800, सीधी 692, रायसेन 9 हजार 405, ग्वालियर 9 हजार 708, सिंगरौली 9 हजार 115, बडवानी 8 हजार 906 बहनों को इसका लाभ मिलेगा.

इसी तरह भोपाल 8 हजार 618, नरसिंहपुर 8 हजार 588, सिवनी 8 हजार 186, पन्ना 8 हजार 100, शाजापुर 8 हजार 736, कटनी 8 हजार 541, बालाघाट 7 हजार 893, खण्डवा 7 हजार 678, शहडोल 7 हजार 789, अशोकनगर 7 हजार 174, दतिया 6 हजार 801, बैतूल 6 हजार 651, नर्मदापुरम 6 हजार 781, मण्डला 6 हजार 089, आगरमालवा 5 हजार 901, बुरहापुर 5 हजार 394, झाबुआ 5 हजार 334, नीमच 5 हजार 492, श्योपुर 4 हजार 666, डिंडोरी 4 हजार 042, अनूपपुर 4 हजार 215, उमरिया 4 हजार 554, अलीराजपुर 3 हजार 708, निवाड़ी 3 हजार 512 और हरदा में 2 हजार 975 महिलाओं को लाडली बहना योजना का लाभ मिलेगा.

Leave a Comment