PAK के खिलाफ जीत में भारत ने बनाए 10 धांसू रिकॉर्ड्स, जानें कब कब बना है रिकॉर्ड

नई दिल्‍ली (New Dehli) । भारत (India) ने एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड (super-4 round) में पाकिस्तान (Pakistan) को 228 रन से रौंदा। भारत की वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ (Against) यह सबसे बड़ी जीत है। भारतीय खिलाड़ी कोलंबो (Colombo) के मैदान पर पूरे मैच में छाए रहे। विराट कोहली (94 गेंदों में नाबाद 122) और केएल राहुल (106 गेंदों में नाबाद 111) की शानदार शतक के दम पर 356/2 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में पाकिस्तान टीम 32 ओवर में सिर्फ 128 रन ही बना पाई। स्पिनर कुलदीप यादव ने कातिलाना गेंदबाजी की। उन्होंने 25 रन देकर 5 शिकार किए। कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। कोहली सबसे तेज 13 हजार वन रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। उन्होंने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा है। कोहली ने 267 जबकि सचिन ने 321 वनडे पारियो में 13 हजारी बने। इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मुकाबले में इसके अलावा भी कई रिकॉर्ड बने। चलिए, आपको यहां 10 रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं।

वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का सबसे बड़ी जीत

कोलंबो में 228 रन, 2023
मीरपुर में 140 रन, 2008
बर्मिंघम में 124 रन, 2017

भारत की वनडे में 200 रन के अंतर से जीत

1972 से 2021 – 4 बार
2022 से 2023 – 4 बार

वनडे में सर्वाधिक फाइव विकेट हॉल लेने वाले भारतीय स्पिनर

3 – हरभजन सिंह
2- कुलदीप यादव
2- युजवेंद्र चहल
2- अनिल कुंबले
2- अमित मिश्रा
2 – सचिन तेंदुलकर
2- के श्रीकांत

पाकिस्तान के विरुद्ध भारत का सर्वोच्च वनडे स्कोर

2023 में 356/2
2005 में 356/9
2004 में 349/7
2019 में 336/5

सबसे कम पारियों में 13000 वनडे रन

267 – विराट कोहली
321 – सचिन तेंदुलकर
341 – रिकी पोंटिंग
363 – कुमार संगकारा
416 – सनथ जयसूर्या

(आईसीसी + एशिया कप) मैचों में सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी

17 – विराट कोहली
12 – सचिन तेंदुलकर
11 – रोहित शर्मा
9- युवराज सिंह
8 – सौरव गांगुली
7 – शिखर धवन
6- रविंद्र जडेजा
5 – सुरेश रैना
5- वीरेंद्र सहवाग

जीते गए मैचों में सबसे अधिक सेंचुरी बनाने वाले प्लेयर

55 – रिकी पोंटिंग
53 – विराट कोहली
53 – सचिन तेंदुलकर
40- हाशिम अमला
37- एबी डिविलियर्स
37- के संगकारा
36 – रोहित शर्मा

विराट कोहली और केएल राहुल की सेंचुरी पर वाइफ ने लुटाया प्यार, अनुष्का शर्मा और अथिया शेट्टी ने यूं किया रिएक्ट
वनडे में रनों के लिहाज से पाकिस्तान की सबसे बड़ी हार

234 बनाम श्रीलंका, लाहौर, 2009
228 बनाम भारत, कोलंबो), 2023
224 बनाम ऑस्ट्रेलिया, नैरोबी, 2002
198 बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम, 1992

वनडे एशिया कप में सबसे बड़ी जीत

256 रन – भारत बनाम हॉन्ग कॉन्ग, कराची, 2008
238 रन – पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान, 2023
233 रन – पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, ढाका, 2000
228 रन – भारत बनाम पाकिस्तान, कोलंबो, 2023

वनडे में पाकिस्तान बनाम भारत का सबसे कम टीम स्कोर

शारजाह में 87, 1985
116 टोरंटो में, 1997
128 कोलंबो में, 2023
134 शारजाह में, 1984

Leave a Comment