India vs South Africa : दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ान भरेंगे ये खिलाड़ी, पहला मैच 10 दिसंबर को

नई दिल्‍ली (New Dehli)। भारतीय क्रिकेट टीम (cricket team)के खिलाड़ी बुधवार की सुबह साउथ अफ्रीका (South Africa)के लिए उड़ान (flight)भरेंगे। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार (10 दिसंबर) से तीन मैच की टी20 सीरीज (series)खेली जाएगी और इसके लिए सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम बुधवार को रवाना होगी। सूर्यकुमार के साथ मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ सहित उनके सहयोगी स्टाफ भी होंगे। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने वाइट बॉल लेग से आराम लेने का फैसला किया है, ऐसे में ये सीनियर खिलाड़ी 20 दिसंबर को इंट्रा-स्क्वाड मैच से पहले टीम में शामिल होंगे।

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर कुल 47 खिलाड़ियों के पहुंचने की उम्मीद है, इसमें इंडिया ए टीम के खिलाड़ी भी शामिल हैं। मुकेश कुमार और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों के लिए ये दौरा काफी लंबा होने वाला है। मुकेश कुमार और ऋतुराज गायकवाड़ को तीनों फॉर्मेट में खेलने का मौका मिल सकता है। रविंद्र जडेजा टी20 सीरीज में भारतीय टीम के उपकप्तान होंगे। टी20 सीरीज के बाद सूर्यकुमार यादव को ब्रेक मिलेगा, जोकि वनडे विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज का भी हिस्सा थे।

भारतीय टीम करीब एक महीने के दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी। इस दौरान तीनों फॉर्मेट में टीम खेलती हुई नजर आएगी। हालांकि भारतीय टीम के लिए मोहम्मद शमी की चोट चिंता का विषय बनी हुई है। क्योंकि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सीम और स्विंग गेंदबाजों में से एक माने जाने वाले भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी को वनडे विश्व कप के बाद से टखने में दिक्कत हो रही है।

दक्षिण अफ्रीका खेल के तीनों प्रारूप में भारतीय टीम की मेजबानी करेगा। भारत इस दौरे में तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगा। इस दौरे की शुरुआत 10 दिसंबर को डरबन में पहले टी20 मैच से होगी।

टी20 मैचों के लिए भारत की टीम: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (वीसी), दीपक चाहर, वाशिंगटन सुंदर , रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार।

टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मो. शमी।

वनडे के लिए भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल , मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह।

Leave a Comment