अमेरिका के ओहियो में भारतीय छात्र की मौत, एक हफ्ते में हुई यह तीसरी घटना

नई दिल्‍ली (New Delhi) । अमेरिका (America) में एक और भारतीय छात्र (indian students) की मौत (Death) हो गई है। इस बार घटना ओहियो के सिनसिनाटी से सामने आई है। एक सप्ताह के भीतर इस तरह का तीसरा मामला सामने आया है। हालांकि, छात्र की मृत्यु की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्र की पहचान श्रेयस रेड्डी के रूप में हुई है और वह लिंडर स्कूल ऑफ बिजनेस में पढ़ाई कर रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मामले की गंभीरता से जांच की जा रही
इस बीच न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने गुरुवार को कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। फिलहाल घटना में किसी भी तरह का संदेह की संभावना नहीं दिखाई दे रही है। वाणिज्य दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि ओहियो में भारतीय मूल के छात्र श्रेयस रेड्डी बेनिगेरी के दुर्भाग्यपूर्ण निधन से गहरा दुख हुआ।

परिवार को इस बारे में बता दिया गया
वाणिज्य दूतावास ने घटना के बारे में कोई और जानकारी दिए बिना बताया कि हम लगातार परिवार के संपर्क में है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। भारत में बेनिगेरी के परिवार को इस बारे में बता दिया गया है। उम्मीद है कि उनके पिता के जल्द ही भारत से अमेरिका आएंगे।

एक महीने में ऐसी चौथी घटना

  • बता दें कि इस सप्ताह की शुरुआत में पर्ड्यू विश्वविद्यालय के छात्र नील आचार्य सोमवार को मृत पाए गए थे। आचार्य रविवार से लापता थे। कुछ घंटों बाद विश्वविद्यालय परिसर में एक शव मिला और उसकी पहचान आचार्य के रूप में की गई।
  • एक अन्य मामले में हरियाणा के पंचकुला के निवासी विवेक सैनी की 16 जनवरी को जॉर्जिया के लिथोनिया में एक बेघर व्यक्ति ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। विवेक जॉर्जिया के लिथोनिया में एमबीए कर रहे थे।
  • इससे पहले एक अन्य भारतीय छात्र अकुल धवन जनवरी में इलिनोइस विश्वविद्यालय अर्बाना-शैंपेन (यूआईयूसी) के बाहर मृत पाए गए थे। 18 वर्षीय छात्र के शव के पोस्टमॉर्टम से पता चला कि उनकी मृत्यु हाइपोथर्मिया से हुई।

Leave a Comment