इंदौर: पालदा में सालों से बंद पेट्रोल पंप पर छापा

इंदौर। आज सुबह क्राइम बांच और खाद्य विभाग (Crime Branch and Food Department) की टीम ने भंवरकुआं क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर छापा मारा। पंप कई सालों से बंद था। आरोप है कि यहां चोरी से डीजल और पेट्रोल बेचा जा रहा था। समाचार लिखे जाने तक टीम की कार्रवाई जारी थी।

कार्रवाई के लिए पहुंची टीम के अधिकारियों का कहना है कि पालदा में 2013 से बंद पड़े एक पेट्रोल पंप पर नकली और मिलावटी डीजल बेचने की सूचना मिली थी। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई की है। पेट्रोल पंप के मालिक और कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि मौके से हजारों लीटर डीजल मिला है। अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल डीजल को जब्त कर जांच के लिए भेजा गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

आंशका है कि यह मिलावटी डीजल है। उक्त पेट्रोल पंप किसी बंसल नामक शख्स का बताया जा रहा है। जहां सालों से डीजल बेचा जा रहा था। हालांकि पंप मालिक अपनी सफाई में कह रहा है कि जब पंप बंद किया था तब का डीजल का स्टॉक था। पंप मालिक द्वारा यह मिलावटी डीजल अन्य पेट्रोल पंपों की तुलना में 10 से 15 रुपये सस्ता बेचा जा रहा था। ड्राइवर वाहन मालिकों से पूरे पैसे लेकर 10 से 15 रुपये बचा लेते थे। यह बात भी सामने आ रही है कि यह डीजल केमिकल मिलाकर बनाया जा रहा था।

Leave a Comment