इंदौर: पुलिस पर हमला करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

इंदौर। इंदौर (Indore) में चार दिन में दूसरी बार पुलिस पर हमला (assault) हो गया। बुधवार देर रात वारंटी बदमाश (warranty scoundrel) को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर तीन लोगों ने हमला कर दिया इस मामले में पलासिया पुलिस (Palasia Police) ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।

दरअसल चोरी के एक मामले में बुधवार रात वारंट तामील कराने भंवरकुआं थाने के हेड कांस्टेबल कुलदीप, राजेश उपाध्याय व कांस्टेबल कृष्णचंद्र शर्मा विनोबा नगर पहुंचे। जहां चोरी के मामले में फरार सुंदरलाल पिता बाबूलाल और विजयसिंह पिता रामचंद्र कोरी को पकड़ने गए थे। इस दौरान उनकी गाड़ी एक वाहन से टकरा गई। इस पर विवाद शुरू हो गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

जहां विवाद बढ़ा तो क्षेत्र के राधेश्याम पालीवाल, लक्की पारिया और छोटू पारिया ने अपने साथियों के साथ तीनों पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया और मारपीट करने लगे। तीनों ने कंट्रोल रूम फोन कर मदद मांगी तो पलासिया थाने के दो कांस्टेबल मौके पर पहुंचे। बदमाशों ने इनके साथ भी मारपीट की। बाद में भारी फोर्स पहुंचा तब तक बदमाश भाग चुके थे। पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब है कि तीन दिन पहले बंगाली चौराहे पर एक गुंडे ने ट्रैफिक कांस्टेबल के साथ मारपीट कर गाली-गलौज की थी। गुंडा करण धालीवाल खजराना चौराहे पर रेड सिग्नल में हूटर बजा रहा था। ड्यूटी पर तैनात जवान ने उसे टोका तो रौब झाड़ने लगा। इसके बाद तिलक नगर थाने से भाग निकला था। देर रात उसे गिरफ्तार कर अगले दिन जुलूस निकाला था।

Leave a Comment