इंदौर : खेल मंत्री ने किया आईटीएफ वर्ल्ड टूर टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ

इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया (Yashodhara Raje Scindia) ने सोमवार को यहां आईटीएफ पुरुष 25 हजार डॉलर इनामी आईटीएफ वर्ल्ड टूर टेनिस प्रतियोगिता (ITF Men’s $25,000 Prize ITF World Tour Tennis Tournament) का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता को मध्यप्रदेश टेनिस संघ के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।

इस मौके पर खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने प्रतियोगिता के विधिवत शुभारंभ होने की घोषणा की। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी दीं। इस अवसर पर टेनिस महासंघ के महासचिव अनिल धूपर भी मौजूद थे।

इस प्रतियोगिता में 8 नवंबर से मुख्य दौर के मुकाबले प्रारंभ होंगे। वहीं 6 व 7 नवंबर को क्वालीफाइंग दौर के मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता में पुरुष एकल व युगल मुकाबले खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में भारत के अलावा अमेरिका, इजराइल, यूक्रेन, चेक गणराज्य, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, सर्बिया, जापान, ब्राजील, द. कोरिया, इटली, मलेशिया के 60 से ज्यादा प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है। टूर्नामेंट डायरेक्टर अर्जुन धूपर ने बताया कि 25 हजार डॉलर इनामी राशि वाली यह प्रतियोगिता इंदौर में पहली बार होने जा रही है। (एजेंसी, हि.स.)

Leave a Comment