बड़ी खबर

मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, दिल्ली में वोटिंग से पहले नहीं आ पाएंगे जेल से बाहर

नई दिल्ली: दिल्ली शराब नीति से जुड़े सीबीआई मामले में मनीष सिसोदिया को बुधवार को भी राहत नहीं मिली. दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए. इसके बाद अदालत ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 30 मई तक बढ़ा दी है. इसका मतलब है कि अब मनीष सिसोदिया दिल्ली में वोटिंग से पहले जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे. बता दें कि दिल्ली में 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग है. अब अगली सुनवाई 30 मई को होगी.


इससे पहले दिल्ली शराब घोटाला केस से जुड़े ईडी मामले में भी मनीष सिसोदिया 21 मई तक न्यायिक हिरासत के तहत जेल में बंद हैं. बुधवार को जब मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत पर सुनवाई हो रही थी, तभी आरोपियों के वकील ने कोर्ट को बताया कि चार्ज फ्रेम करने पर सुनवाई शुरू करने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में मामले में 24 मई को सुनवाई होनी है. बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीआई केस में चार्ज फ्रेम करने पर सुनवाई शुरू करने पर रोक लगाई हुई है.

Share:

Next Post

सचिन तेंदुलकर के बॉडीगार्ड ने खत्म कर ली जिंदगी, आधी रात को सिर में मारी गोली

Wed May 15 , 2024
मुंबई: सचिन तेंदुलकर के बॉडीगार्ड को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. 37 वर्षीय बॉडीगार्ड ने अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि जामनेर शहर के जलगांव रोड पर गणपति नगर में रहने वाले बॉडीगार्ड का नाम प्रकाश गोविंदा कापड़े है, जिन्होंने अपने आवास पर आधी रात […]