राजस्‍थान बीजेपी में सियासी घमासान के बीच क्‍या है वसुंधरा के बेटे की इनसाइड स्टोरी

नई दिल्‍ली (New Dehli) । राजस्थान में मुख्यमंत्री (Chief Minister in Rajasthan)का चयन से पहले बीजेपी में सियासी (politician in BJP)घमासान मचा (Make)हुआ है। वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह पर बाड़ाबंदी (Barricade on Dushyant Singh)के आरोप लगे हैं। आरोप भी बीजेपी के विधायक ने लगाए है। वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह पर बीजेपी विधायक ललित मीणा के आऱोपों पर पार्टी प्रमुख सीपी जोशी को सफाई देने के लिए आगे आना पड़ा। सीपी जोशी ने बाड़ाबंदी से इंकार किया है।

वसुंधरा राजे के बेटे पर आरोप

हेमराज मीणा ने कहा कि उनके बेटे ललित मीणा को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की बेटा और सांसद दुष्यंत सिंह के कहने पर सीकर रोड स्थित एक रिजॉर्ट में ठहराया गया। उनके साथ बारां और झालावाड़ के कई विधायक भी मौजूद थे। हेमराज ने बताया जब ललित मीणा वहां से निकालकर पार्टी ऑफिस आना चाहे तो उन्हें आने से रोक दिया गया। जबरन उन्हें वहीं पर रहने को कहा गया, इसके बाद उन्हें लगा की कहीं न कहीं कुछ गलत हो रहा है, इस पर उन्होंने बार-बार पार्टी ऑफिस जाने की बात कही, बावजूद उसके उन्हें रिजॉर्ट से बाहर नहीं निकलने दिया गया।

दुष्यंत सिंह ने गलत किया

हेमराज जयपुर में बीजेपी कार्यालय के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि देर शाम ललित को फोन किया था उसने अपनी सारी घटना के बारे में बताया. ललित के साथ हुए इस घटना क्रम की जानकारी मेने प्रदेश संगठन को दी, इसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, सांगानेर से विधायक भजनलाल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण सिंह बागड़ी सहित अन्य नेताओं के साथ वह रिजॉर्ट पहुंचे और वहां से बड़ी मुश्किल से ललित को निकाल कर लेकर आए। हेमराज मीणा ने कहा कि मैं यह नहीं कहता कि बाड़ेबंदी थी, लेकिन जिस तरह से जबरन रिसोर्ट में रोका गया और आने से मना किया गया तो ये सब सामान्य नही था। हेमराज ने कहा कि यह सब पार्टी के नीति और रीति के खिलाफ था। उन्होंने कहा कि हम पार्टी के कार्यकर्ता हैं और पार्टी की जो दिशा निर्देश हैं उसी के अनुसार काम करने वाले लोग हैं। लेकिन जिस तरह से दुष्यंत सिंह के कहने पर रोका गया यह गलत था।

Leave a Comment