MP के पूर्व वन मंत्री शाह की पिकनिक मनाने की जांच शुरू

भोपाल (Bhopal)। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) में पूर्व वन मंत्री विजय शाह (Vijay Shah) की चिकन-बाटी पार्टी (Chicken-Bati Party) की जांच में नया मामला सामने आया है। इस मामले में आरोपी अधिकारी ही मामले की जांच कर रहे हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने आरोपी अधिकारी से ही जांच रिपोर्ट मांगी है।


इस मामले में वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट अजय दुबे ने मध्य प्रदेश के पीसीसीएफ और नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी दिल्ली को शिकायत की थी। इसमें उन्होंने टाइगर रिजर्व के अधिकारी कृष्णमूर्ति पर गंभीर आरोप लगा कर सख्त कार्रवाई की मांग की थी। अब इस मामले में प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) असीम श्रीवास्तव ने फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति से ही जांच रिपोर्ट मांग ली है। वहीं, फील्ड डायरेक्टर ने डिप्टी डायरेक्टर को जांच सौंप दी है। इस पर अजय दुबे का कहना है कि बिना वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के टाइगर रिजर्व में आग लगाने से लेकर निजी वाहनों को प्रवेश नहीं मिल सकता। इसमें वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं। टाइगर रिजर्व में फील्ड डायरेक्टर से ऊपर कोई अधिकारी नहीं है। ऐसे में भोपाल के वरिष्ठ अधिकारी से मामले की जांच कराई जानी चाहिए।

विदित हो कि मध्‍यप्रदेश के पूर्व वन मंत्री विजय शाह का अपने एक दोस्त के साथ सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में ‘सिद्ध बाबा पहाड़ी’ के पास पिकनिक मनाने का वीडियो सामने आया था। यह वीडियो वायरल होने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। शिकायत के अनुसार सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में निजी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित है। इसके बावजूद पूर्व मंत्री अपने निजी वाहनों से जंगल में गए। इसके साथ ही जंगल में आग लगाने पर प्रतिबंध होने के बावजूद वन विभाग के अधिकारियों के संरक्षण में चूल्हा जलाकर खाना पकाया गया। इन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। हालांकि, वन विभाग के अधिकारी ने जांच की समय सीमा को लेकर कोई जवाब नहीं दिया।

Leave a Comment