• img-fluid

    रेमंड के गौतम सिंघानिया और नवाज की तलाक के बीच डूब रहा निवेशकों का पैसा

  • November 24, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। पिछले 7 दिनों में रेमंड कंपनी (Raymond Company) के निवेशकों को 1,500 करोड़ रुपये का झटका लगा है। इसके पीछे गौतम सिंघानिया और नवाज मोदी (Singhania and Nawaz Modi) के बीच तलाक का मामला है, जो कंपनी पर भारी पड़ रहा है। गौतम के पिता विजयपत ने कहा है कि कंपनी का नाम अब बैंकरों और शेयरधारकों पर निर्भर करेगा।

    गौतम और नवाज के बीच तलाक को लेकर उन्होंने कहा, “गौतम रेमंड को तोड़ रहा है, जिस कारण मेरा दिल टूट रहा है। मैंने अपना जीवन जी लिया है। उसे क्‍या करना चाहिए. उसे अपना लक्ष्‍य खुद तय करना होगा।”

    विजयपत ने नवाज मोदी को लेकर कहा, ” इस तरह से लड़कर उसे बहुत कुछ नहीं मिलेगा, फिर वह 75 फीसद हिस्‍सेदारी क्‍यों मांग रही है। उसका लक्ष्‍य हर किसी को खरीदना और सबकुछ खरीदना है। जहां तक मैं जानता हूं कोई भी छोटा वकील हिंदू विवाह अधिनियम के तहत 50 फीसद की हिस्‍सेदारी दिला सकता है।”

    एक इंटरव्‍यू में विजयपत ने कहा कि रेमंड कंपनी को बनाने में काफी समय लगाया। जब हमने इसे खरीदा था तो यह कंबल बनाने वाली एक बहुत छोटी कंपनी थी और फिर मैंने इसकी कमान संभाली और आज ये दुनियाभर में फेमस है। बता दें गौतम को कंपनी की बागडोर सौंपने के बाद विजयपत ने 2015 में इस्‍तीफा दे दिया था।



    बाप-बेटे में थी अनबन
    विजयपत और गौतम के बीच संपत्ति और कई अन्‍य कारणों को लेकर पिछले कुछ समय से अनबन चल रही थी। 2007 के पारिवारिक समझौते के अनुसार, विजयपत, उनके बेटे गौतम और विजयपत के भाई अजयपत सिंघानिया की पत्‍नी और दो बेटों को जेके हाउस में एक-एक डुप्‍लेक्‍स मिलता था। लेकिन, विजयपत ने साल 2017 में आरोप लगाया था कि रेमंड ने उन्हें दक्षिण मुंबई में बहुमंजिला जेके हाउस इमारत में डुप्लेक्स का कब्जा नहीं दिया है।

    Share:

    दुनिया के सबसे बड़े निवेशक वॉरेन बफेट ने बच्चों के लिए 7250 करोड़ दान किए

    Fri Nov 24 , 2023
    वाशिंगटन (Washington)। अमेरिकी निवेशक और व्यवसायी वॉरेन बफेट (American investor and businessman Warren Buffett) ने थैंक्सगिविंग बच्चों (thanksgiving kids) के लिए संचालित एक चैरिटेबल फाउंडेशनों (charitable foundations) को बर्कशायर हैथवे के लगभग 876 मिलियन डॉलर (करीब 7,250 करोड़ रुपये) के शेयर उपहार में दिए हैं। इस दान में बर्कशायर हैथवे के 24 लाख क्लास बी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved