• img-fluid

    भोपाल में शॉट पुट के नेशनल खिलाड़ी की संदिग्ध मौत, कमरे में मिला शव

  • November 10, 2024

    भोपाल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में शॉट पुट के नेशनल खिलाड़ी अमित वर्मा (National Shot Put player Amit Verma) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. अमित सिंगरौली (Singrauli) का रहने वाला था, जो भोपाल के जवाहर चौक में किराए के मकान में रहता था. उसका दोस्त जब कमरे में पहुंचा तो उसे वह मृत मिला. मृतक के आसपास कोई भी जहरीला पदार्थ या सुसाइड नोट नहीं मिला है. जिसके कारण आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत हार्ट अटैक आने के कारण हुई है.

    टीटी नगर थाना प्रभारी सुनील भदौरिया ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 22 वर्षीय अमित वर्मा मूलत: सिंगरौली जिले का रहने वाला था. जो कुछ दिनों से जवाहर चौक में किराए के मकान में रहता था. वह शॉट पुट का नेशनल लेवल का खिलाड़ी था. जो टीटी नगर स्टेडियम में वह प्रेक्टिस करने के लिए जाता था. अमित वर्मा अपने कमरे में दो साथी खिलाड़ियों के साथ रहता था. जब उसके साथी दोस्त कमरे पर पहुंचे तो कमरा अदंर से बंद था. कई बार आवाज देने के बाद जब कमरा नहीं खुला तो उन्होंने धक्का देकर दरवाजा खोला.


    साथी खिलाड़ियों ने जब अंदर देखा तो अमित कमरे में मुंह के बल अटैची के ऊपर बेसुध हालत में गिरा हुआ था, उसके सीने से ऊपर का हिस्सा काला पड़ गया था और मुंह से झाग निकल रहा था. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. अमित के कमरे में कोई भी जहरीला पदार्थ या सुसाइड नोट नहीं मिला. शुरुआती तौर पर माना जा रहा है कि हार्ट अटैक आने के कारण उसकी मौत हुई है.

    अमित वर्मा गोला-फेंक खेल का राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी था. जो सरस्वती नगर में किराए के कमरे में रहकर टीटी नगर स्टेडियम में प्रेक्टिस करने के लिए जाता था. दिसंबर में उसे नेशनल खेलने भुवनेश्वर जाना था. शॉट पुट के खिलाड़ी की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया है. फिलहाल टीटी नगर पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

    Share:

    10 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

    Sun Nov 10 , 2024
    1. कश्मीर में युवाओं को निशाना बना रहे पाकिस्तानी आतंकी, अब सोशल मीडिया पर फिर ऐक्टिव जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir)में अनुच्छेद 370 खत्म (Article 370 abolished)होने के बाद जिस तरह से माहौल बदला है उससे पाकिस्तानी आतंकवादी (Pakistani terrorists)बेहद परेशान हैं। सुरक्षाबल जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की सफाई का अभियान भी तेजी से चला रहे हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved