शादी में बिना बुलाए खाना खाने पर क्‍या हो सकती है जेल? वकील ने बताया सही जवाब

नई दिल्‍ली (New Delhi) । 15 जनवरी से खरमास (Kharmas) खत्म हो गया. इसके साथ ही शुभ कार्यों (auspicious works) की शुरुआत हो गई है. लोग एक महीने से पेंडिंग शादी-ब्याह (marriage) की तैयारियों में जुट गए हैं. गृह-प्रवेश से लेकर तमाम तरह के शुभ कार्य अब किये जा रहे हैं. बात अगर शादी की करें तो इसके खाने का जिक्र कैसे नहीं किया जाएगा. यूं तो शादियों में कई लोगों को न्योता दिया जाता है लेकिन कुछ ऐसे लोग भी शादी में आ जाते हैं, जिनका उनसे दूर-दूर तक कोई रिश्ता नहीं होता.

शादी की पार्टी में बिना बुलाए खाने आने वालों की संख्या कम नहीं है. ये लोग ज्यादातर हॉस्टल में रहने वाले बैचलर्स होते हैं. हालांकि, कुछ ऐसी फैमिलीज भी होती है जो आसपास की शादियों में बनठन कर पहुंच जाते हैं. इनका बस एक ही काम होता है, इन शादियों में परोसा गया खाना टेस्ट करना. अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो ये खबर आपके लिए है. क्या आप जानते हैं कि बिना बुलाए शादी की पार्टी में खाना आपको दो से सात साल के लिए जेल की हवा खिला सकता है?


वकील ने बताई ये बात
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एडवोकेट उज्वल त्यागी ने इस सवाल का जवाब दिया. उन्होंने बताया कि ऐसे लोग जो बिना बुलाए शादियों में खाने जाते हैं, वो क्राइम करते हैं. अगर पकड़े गए तो उन्हें धारा 442 और 452 के तहत दो से सात साल जेल की सजा दी जा सकती है. उन्होंने बताया कि बिना बुलाए शादी में जाना ट्रेसपासिंग का मामला है. ऐसे में इन दो धाराओं के तहत सजा दी जा सकती है.

लोगों ने जताई हैरानी
वकील साहब का जवाब देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कई लोगों ने इसपर हैरानी जताई. एक ने लिखा कि क्या मतलब कि हर हॉस्टल वाला जेल जाएगा? वहीं एक ने लिखा कि भारत में बिना बुलाए आने वाले गेस्ट को भी सम्मान दिया जाता है. वहीं एक ने कमेंट किया कि अच्छा हुआ उसने वीडियो देख लिया. आगे से वो ऐसा कभी नहीं करेगा.

Leave a Comment