जया बच्चन पांचवीं बार जाएंगी राज्यसभा, जानें कितनी है उनके पास कुल संपत्ति

नई दिल्ली (New Delhi)। बॉलीवुड अभिनेत्री (Bollywood actress) और महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की पत्नी जया बच्चन पांचवीं बार राज्यसभा (Rajya Sabha) जा रही हैं. वो बीते चार बार से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party.) से राज्यसभा की सांसद हैं और इस पार्टी से फिर राज्यसभा पहुंचेंगी. फिल्मों में अपनी शानदारी अदाकारी के लिए पहचानी जाने वाली जया बच्चन की संपत्ति की बात करें तो वे करोड़ों की मालकिन हैं. उनकी (Jaya Bachchan Net Worth) नेटवर्थ करोड़ों में है. आइए जानते हैं।

75 साल की जया बच्चन फिर जाएंगी राज्यसभा
समाजवादी पार्टी की ओर से नॉमिनेशन के दौरान 13 फरवरी 2024 को जया बच्चन ने जो शपथ पत्र चुनाव आयोग को दिया है, उसमें अपनी चल-अचल संपत्ति के बारे में बताया है. इसमें दी गई जानकारी के मुताबिक, 75 वर्षीय जया बच्चन और पति अमिताभ बच्चन के पास कुल 1578 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है. इसमें वित्त वर्ष 2022-23 में दोनों की कमाई का जिक्र किया गया है. इस पर नजर डालें तो इस अवधि में जया बच्चन की कमाई 1,63,56,190 रुपये रही, जबकि अमिताभ बच्चन ने 273,74,96,590 रुपये अपनी नेटवर्थ में जोड़े हैं।

बैंक अकाउंट में करोड़ों, कोई इंश्योरेंस पॉलिसी नहीं
चुनावी हलफनामे के मुताबिक, जया बच्चन के पास 57,507 रुपये कैश और 10,11,33,172 रुपये उनके बैंक अकाउंट्स में जमा हैं. वहीं पति अमिताभ बच्चन के पास 12,75,446 रुपये कैश और 120,45,62,083 रुपये का बैंक डिपॉजिट है. जया बच्चन के द्वारा किए गए निवेश के बारे में बात करें तो शेयर, बॉन्ड और डिबेंचर्स में उन्होंने 5,18,57,928 रुपये लगाए हैं, जबकि इनमें अमिताभ बच्चन का निवेश 182,42,29,464 करोड़ रुपये है. एफिडेबिट को देखें तो बच्चन दंपति ने NSS, Postal Saving या फिर इंश्योरेंस पॉलिसी में कोई पैसा नहीं लगाया है।

40 करोड़ रुपये से ज्यादा की ज्वेलरी
अभिनेत्री और चार बार की राज्यसभा सदस्य जया बच्चन के पास 9 लाख रुपये के वाहन हैं, जबकि अमिताभ का कार कलेक्शन करीब 17 करोड़ रुपये का है. ज्वेलरी की बात करें तो जया बच्चन के पास 40 करोड़ रुपये के गहने हैं, वहीं उनके पति के पास मौजूद ज्वेलरी की कीमत 54 करोड़ रुपये है. एफिडेबिट के मुताबिक, दंपति के पास कुल संपत्ति में से 849.11 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है, जबकि दोनों के पास 729.77 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है।

लग्जरी लाइफस्टाइल की झलक पेश करती है संपत्ति
बच्चन परिवार की लग्जरी लाइफस्टाइल का अंदाजा उनकी संपत्ति से आसानी से लगाया जा सकता है. महज 15 साल की उम्र में बॉलीवुड में कदम रखने वालीं जया बच्चन और उनके पति अमिताभ बच्चन ने अपने अभिनय के दम पर एक अलग मुकाम पाया है. दोनों की संपत्ति के स्रोतों की बात करें, तो जया बच्चन की संपत्ति में उनके सांसद वेतन और एक्टिंग के जरिए हुई कमाई शामिल है. वहीं अमिताभ बच्चन को फिल्मों, ब्याज, किराए, लाभांश, पूंजीगत लाभ और एक सोलर प्लांट से मिलने वाले रेवेन्यू से आय होती है. बता दें दोनों के पास करोड़ों रुपये की घर और जमीन भी है।

Leave a Comment