जीतू पटवारी बोले- भाजपा नेता PM मोदी को बजरंगबली का अवतार और भगवान कह रहे, तो यह बेरोजगारी क्यों?

भोपाल। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को लेकर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सियासी जंग जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज मध्य प्रदेश दौरे पर हैं। भोपाल (Bhopal) में पीएम मोदी के रोड शो से पहले कांग्रेस (Congress) के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने उन पर जुबानी हमला बोला। बुधवार को पटवारी और राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने पीसीसी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव भी उनके साथ थे।

पीसी में प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने पीएम मोदी से तीखे सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि शोमैन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फिर से रोड शो करने मध्य प्रदेश आ रहे हैं। लेकिन, वे जनता के सवालों का जवाब दें और यह बताएं कि किसानों, युवाओं, महिलाओं को जो गारंटी दी थी, वह पूरी क्यों नहीं कीं। भाजपा के नेता उन्हें बजरंगबली (Bajrangbali) का अवतार, भगवान और पता नहीं क्या-क्या कह रहे हैं तो यह भी बताएं कि बेरोजगारी क्यों है? किसानों को उपज का मूल्य क्यों नहीं मिल रहा है? जीतू ने कहा कि मोदी गारंटी को लेकर चुनाव के बाद हम कोर्ट भी जाएंगे।

जीतू ने पूछे और कई सवाल
जीतू पटवारी ने कहा कि आज फिर हम कुछ सवाल पूछ रहे हैं, लेकिन इनके जवाब कब मिलेंगे। सचिवालय में आग कैसे लगी? मप्र में मोदी की गारंटी कब पूरी होगी? भ्रष्ट लोगों पर मुकदमे की अनुमति कब मिलेगी? शराब माफियाओं को चंदे के बाद क्यों छोड़ दिया गया?

विवेक तन्खा बोले- संवैधानिक संस्थाओं पर छाया संकट
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने कहा भाजपा को 400 सीट इसलिए चाहिए, ताकि वह संविधान बदल सके। आज सभी संवैधानिक संस्थाएं संकट में हैं। कोई भी ऐसा व्यक्ति शीर्ष पदों पर नहीं पहुंच सकता है जो इसे जुड़ा ना हो। पहले यह संभव नहीं था।

मुरैना में दो मई को प्रियंका गांधी का रोड शो
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जीतू पटवारी ने बताए कि कांग्रेस महासचिव और पार्टी की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा 2 मई को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगी। वे मुरैना में रोड शो करेंगी।

मोदी कार्यकाल में गिराई गईं 17 सरकारें
पटवारी ने कहा कि देश में कथित अमृतकाल चल रहा है और इसमें संविधान, बाबासाहब अंबेडकर के विचार, वोट का अधिकार व मीडिया की आजादी बचाने की लड़ाई चल रही है। मोदी जी के शासनकाल में 17 सरकारें गिराई गई, 500 से ज्यादा विधायक और कई सांसद इधर-उधर हुए। उन्होंने कहा कि जैसे शराब माफिया, भू माफिया, शिक्षा माफिया होते हैं वैसे ही भाजपा अब सरकार माफिया बन गई है।

किसानों की भरपाई कब होगी?
पटवारी ने प्रधानमंत्री से पूछा कि प्रदेश में रबी सीजन की प्रमुख फसल गेहूं है, किसान कल्याण तथा कृषि संचालनालय के आंकड़ों के मुताबिक साल 2021-22 में एमपी में 9829 हजार हेक्टेयर रकबे पर गेहूं और 3441 हजार हेक्टेयर भूमि पर धान की फसल ली गई, लेकिन किसानों से किए वादों को पूरा क्यों नहीं गया? गेहूं का उत्पादन 35669 हजार मीट्रिक टन और धान का 12502 हजार मीट्रिक टन रहा। गेहूं धान के इस सीजन में किसानों ने अपना रकबा और बढ़ाया है। इस उम्मीद में कि उन्हें गेहूं के लिए 2700 और धान के लिए 3100 रुपये का भुगतान दिया जाएगा। किसानों के साथ हुई इस धोखाधड़ी की भरपाई कब की जाएगी?

पीएम मोदी का भाषा दुखद
पटवारी ने कहा कि प्रदेश का मुख्यमंत्री तो बदल दिया, लेकिन अच्छे दिन, विकसित भारत, विकास से नाता जैसी बातें पीएम मोदी ने कहीं थी। लेकिन अब मंगलसूत्र, मांस, मटन, मछली, माओवादी सोच, मुसलमान, घुसपैठिया, ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले, यह 10 साल के प्रधानमंत्री की भाषा है, यह दुखद है। मध्य प्रदेश की जनता के इन सवालों का जवाब प्रधानमंत्री क्यों नहीं देते? झूठ बोलो, जोर से बोलो, बार बार बोलो, मोदी जी की सबसे सफल गारंटी झूठ की गारंटी है? कांग्रेस पार्टी सड़क से संसद और कोर्ट तक जनता की लड़ाई लड़ेगी। जनता से आग्रह है कि इन प्रश्नों का जवाब प्रधानमंत्री जी से मांगे।

Leave a Comment