तीन दिन से पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास तेन्दुओं का डेरा

इंदौर। वन विभाग इंदौर के डीएफओ ने बताया कि उन्हें पिछले 3 दिनों से जानापाव पहाड़ी के जंगलों में अलग-अलग समय पर अलग- अलग जगह तेन्दुओं के नजर आने की खबरें मिल रही हैं। स्थानीय निवासियों के अनुसार तेन्दुओं ने पंचमुखी हनुमान मंदिर के आसपास डेरा डाल रखा है। इसके बाद रेस्क्यू टीम ने वहां पर पिंजरा रखवाकर कैमरे लगवा दिए हैं। कल एक तेंदुआ कैमरे में कैद हो गया है, इसलिए वह फारेस्ट वाइल्ड लाइफ के डॉक्टर और रेस्क्यू टीम को लेकर जानापाव जा रहे हैं।

डीएफओ सोलंकी के अनुसार स्थानीय निवासियों और किसानों का कहना है कि 2 तेन्दुओं की आपस में भिड़ंत हो रही है। जिस वजह से एक तेंदुआ घायल हो गया है। वह लंगड़ा कर चल रहा है। पिछले दिनों से तेंदुआ बार-बार मन्दिर के आसपास घूमता नजर आ रहा है, जिसके कारण मन्दिर आने-जाने सहित खेतों में काम करने वालों में दहशत है। इसके अलावा कुछ लोगों का कहना है कि एक मादा तेंदुआ है, जो सम्भवत: गर्भवती है, मगर वीडियो में कैद तेंदुए को देख नहीं लगता। कैमरे से अभी तक तो एक ही तेंदुआ नजर आ रहा है। आज पदचिन्हों के जरिये और स्थानीय लोगों से बात कर सही और सटीक स्थिति का पता लगाएंगे।

Leave a Comment