73 हजार करोड़ रुपए देने को तैयार हुई जॉनसन एंड जॉनसन, जानिए आखिर क्‍यों कंपनी ने उठाया ये कदम

नई दिल्ली (New Delhi)। अमेरिकी दवा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन (American pharmaceutical company Johnson & Johnson) ने अपने सालों के मुकदमे से छुटकारा पाने के लिए 8.9 बिलियन डॉलर यानी कि 73 हजार करोड़ रुपये की भुगतान करने का फैसला किया है. कंपनी के खिलाफ दायर किए गए मुकदमों(lawsuits) में दावा किया गया है कि कंपनी के टैलकम पाउडर प्रोडक्ट (talcum powder product) से कैंसर हुआ है. कंपनी के इस फैसले के बाद यह संभावना जताई जा रही है कि वर्षों से चली आ रही कानूनी लड़ाई संभावित रूप से खत्म हो जाएगी. हालांकि कंपनी ने कहा कि अभी उन्हें ये आरोप दिखावटी लगते हैं. लेकिन ये राशि उसकी कानूनी जंग खत्म करने में मदद करेगी.

बता दें कि इससे पहले जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी ने सेटलमेंट के तौर पर 2 अरब डॉलर देने की पेशकश की थी. कंपनी के खिलाफ करीब 40 हजार मुकदमे दर्ज हैं. आरोप है कि कंपनी द्वारा बनाए जा रहे टैल्कम पाउडर में ओवेरियन कैंसर पैदा करने वाले एस्बेस्टस के अंश होते हैं. हालांकि कंपनी ने इन आरोपों को कभी स्वीकार नहीं किया. लेकिन साल 2020 के मई में अमेरिका और कनाडा में अपना टाल्क-आधारित बेबी पाउडर बेचना बंद कर दिया था और फिर पिछले साल कंपनी ने दुनिया भर में उसकी बिक्री बंद करने का फैसला लिया था.

जॉनसन एंड जॉनसन ने करीब 130 सालों तक बच्चों का टैलकम पाउडर बेचने का रिकॉर्ड बनाया. कंपनी के मुताबिक वह अपनी सहायक कंपनी एलटीएल मैनेजमेंट एलएलसी के माध्यम से अगले 25 सालों में हजारों दावेदारों को 890 करोड़ अमेरिकी डॉलर का भुगतान करने को तैयार है. कंपनी द्वारा जारी किये गए प्रेस रिलीज में जिक्र किया गया है कि कैंसर से संबंधित दावे इस आरोप पर आधारित हैं कि कॉस्मेटिक टाल्क डिम्बग्रंथि के कैंसर और मेसोथेलियोमा का कारण बनते हैं. लेकिन इसे काफी पहली स्वतंत्र विशेषज्ञों के साथ-साथ सरकारी और नियामक निकायों द्वारा खारिज किया जा चुका है.

Leave a Comment