कमलनाथ के मन में भी मोदी है, इस बार छिंदवाड़ा की जनता PM मोदी के साथ है…BJP प्रत्याशी का बड़ा बयान

छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट (Chhindwara Lok Sabha seat) पर इस बार मुकाबला दिलचस्प दिख रहा है. क्योंकि एक तरफ विरासत बचाने की चुनौती है तो दूसरी तरफ गढ़ भेदने की चुनौती है. छिंदवाड़ा लोकसभा सीट कांग्रेस का सबसे मजबूत गढ़ (Strongest stronghold of Congress) माना जाता है, जहां बीजेपी इस बार पूरा जोर लगा रही है. पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी (Congress candidate on Chhindwara seat) हैं, तो बीजेपी ने यहां विवेक बंटी साहू (Vivek Bunty Sahu) को उतारा है. सोमवार को कांग्रेस के कुछ नेता बीजेपी में शामिल हुए इस दौरान बंटी साहू भी मौजूद रहे, जहां उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कमलनाथ के मन में भी मोदी मिलेंगे.

भोपाल पहुंचे छिंदवाड़ा से बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू से जब कहा गया कि कमलनाथ के गढ़ में बीजेपी किस तरह से चुनाव लड़ रही है. इस पर बीजेपी प्रत्याशी ने कहा ‘छिंदवाड़ा कमलनाथ का गढ़ नहीं बल्कि पीएम मोदी की योजनाओं का गढ़ है, अगर कमलनाथ का मन और दिल चेक करवा लेंगे तो उसमें भी पीएम मोदी ही निकलेंगे.’ क्योंकि छिंदवाड़ा के मन में भी मोदी हैं.

बीजेपी प्रत्याशी ने कहा ‘इस बार छिंदवाड़ा की जनता पीएम मोदी के साथ है, इसलिए बीजेपी इस बार छिंदवाड़ा लोकसभा सीट भी जीतेगी. क्योंकि यह चुनाव मोदी जी का चुनाव है, राष्ट्र का चुनाव है, भारत को विश्व गुरु बनाने वाला चुनाव है. इसलिए छिंदवाड़ा की जनता भी इस बार बीजेपी को जिताने जा रही है.’ बता दें कि सोमवार को एक साथ कांग्रेस के कई नेता कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं, जिन्हें बीजेपी में लाने में बंटी साहू का भी अहम योगदान माना जा रहा है.

मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर फिलहाल ‘गढ़’ बचाने वाली सियासत हो रही हैं, एक तरफ पूरा नाथ परिवार चुनाव प्रचार में जुटा है तो दूसरी तरफ पूरी बीजेपी छिंदवाड़ा में जोर लगा रही है. कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ के समर्थन में कमलनाथ, उनकी पत्नी प्रियानाथ और मां अलकानाथ भी लगातार प्रचार कर रही हैं, वही बीजेपी की तरफ से राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार समेत पूरे संगठन ने मोर्चा संभाल रखा है.

Leave a Comment