शहर में रात दिन अपराधियों पर कड़ी नजर: थाना प्रभारी आशुतोष राजपूत

  • थाना कोतवाली पुलिस द्वारा डकैती डालने जा रही शातिर चोर गैंग को डकैती की योजना बनाते वक्त धर दबोचा

विदिशा। शहर की सुरक्षा को लेकर इन दिनों शहर के पुलिस अधिकारी सख्त दिखाई नजर दे रहे हैं। दरमियानी रात थाना कोतवाली पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि सागर पुलिया के पास रेलवे ट्रैक के पास सुनसान जगह पर 5 लोग एकत्रित होकर बैठे हैं जो अरिहंत विहार कॉलोनी में किसी व्यक्ति के घर में डकैती डालने की योजना बना रहे हैं जो अपने साथ हथियार भी रखे हैं सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए मुखबिर के बताए स्थान पर थाना पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग पार्टी में फोर्स को रवाना किया गया एवं घेराबंदी कर 5 लोगों को पकड़ा जिन्होंने पूर्व में चोरी करना एवं आज रात अरिहंत विहार कॉलोनी में डकैती डालने की योजना बनाना स्वीकार किया एवं उक्त आरोपियों से एक खटकेदार चाकू, एक चाकू, एक टॉर्च, दो लोहे की रॉड, एक नायलॉन की रस्सी, एक पेचकस, एक लोहे टामी, एक कटर, दो मास्टर चाबी जप्त कर उक्त पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लेकर आए एवं प्रकरण दर्ज कर मामला विवेचना में लिया गया ।

थाने पर पांचों आरोपियों से पृथक से मेमो लेकर पूछताछ की गई जिनके द्वारा पूर्व में मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया गया जो पुन: पुलिस टीम रवाना कर आरोपी विकास बंशकार के घर से तीन चोरी की मोटरसाइकिल, आरोपी रंजीत कुशवाहा के घर से एक चोरी की मोटरसाइकिल, आरोपी कमलेश अहिरवार के घर से एक चोरी की मोटरसाइकिल, आरोपी राजा उर्फ राज के घर से एक मोटरसाइकिल विधिवत जप्त कर थाने लेकर आए प्रकरण की विवेचना जारी है एवं आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ।

विशेष भूमिका
थाना प्रभारी कोतवाली आशुतोष सिंह , प्रआर सुनील दुबे, प्रआर रमेश द्विवेदी, प्रआर राकेश लोधी, प्रआर राजू कुमार, प्रआर केशव शर्मा, प्रआर नीरज सिसोदिया, आर भूपेंद्र शर्मा, आर दीपक कुर्मी, आर प्रदीप चौरसिया, आर अरविंद पाठक आर संदीप जाट, आर अजय सिकरवार, आर धर्मेंद्र शर्मा, आर रणवीर सिंह, आर लकी सिंह का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment