खुला नाला रहवासियों और बच्चों के लिए बना मुसीबत

गंजबासौदा। बरेठ रोड गीता टॉकीज से लेकर बिजासन माता मंदिर तक केपहुंच मार्ग सेंट एस आर एस स्कूल के पास पिछले एक माह से नाला खुला पड़ा हुआ है। अप्रैल माह में नाले का निर्माण कार्य शुरू करने का नगर पालिका के द्वारा काम शुरू किया था जिसके तहत नाले पर रखी बड़ी फर्शियों को हटा दिया था। इसके बाद संबंधित ठेकेदार ने 1 माह तक काम रोक दिया। इससे रहवासियों को लगातार परेशानी बनी हुई है। नाले की ओर जिन लोगों के घर हैं, उन्हें लकड़ी के पट्टे रखकर सड़क पर आना पड़ रहा है। मच्छरों की कीट पतंगों का खतरा बना हुआ है।


मालूम हो कि नाले के पास में ही निजी स्कूल सेंट एसआरएस स्थित है यहां पर करीब 2000 बच्चे प्रतिदिन इसी सड़क से निकलते हैं, लेकिन नाला खुला होने और नाले के अंदर से निकाली गंदगी सड़क पर पटक दी है। जिसके कारण पिछले 1 माह से बच्चों और रहवासियों के लिए नाला मुसीबत बन चुका है। ठेकेदार के द्वारा निर्माण कार्य धीमी गति से किया जा रहा है। जिसके कारण रहवासी परेशान है। जिस गति से नाले का निर्माण हो रहा है उससे बरसात पूर्व पक्का नाला बनना मुश्किल दिखाई दे रहा है। बरसात में नाले का पानी सड़क पर बहता है जिसके कारण स्कूल पहुंचने वाले बच्चे और मंदिर पहुंचने वाले धार्मिक लोग परेशानी महसूस करते है।

Leave a Comment