केजरीवाल इस्तीफा दें, यदि वह जेल से सरकार चलाएंगे, तो…कांग्रेस नेता का बड़ा बयान

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में शराब घोटाला के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को गिरफ्तार कर लिया गया है. कोर्ट उन्हें 28 मार्च तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया है. इस बीच केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कांग्रेस नेता संजय निरूपम (Congress leader Sanjay Nirupam) का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि यदि केजरीवाल (Kejrival) जेल से सरकार चलाएंगे, तो यह देश में बहुत गलत चलन स्थापित करेगा.

संजय निरूपम ने कहा कि साल 2011 से 2014 के दौरान भारत में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के दौरान कई मंत्रियों ने नैतिक आधार पर इस्तीफा दे दिया था. कांग्रेस ने स्टैंड ले लिया, जो नैतिक आधार बहुत महत्वपूर्ण है. उस दौरान UPA के जितने मंत्रियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा था, सभी ने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे दिया था.

फिर चाहे वो पवन बंसल हों या फिर शशि थरूर हो. हाल ही का एक उदहारण झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रहे हेमंत सोरेन भी हैं. गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन ने भी इस्तीफा दिया था. मेरी जानकारी में हैं कि अरविंद केजरीवाल जेल से सरकार चलाएंगे. अगर ऐसा हुआ, तो देश मे एक खतरनाक ट्रेंड चल पड़ेगा. उन्हें नैतिकता के आधार पर पद छोड़ देना चाहिए. इस्तीफा दे देना चाहिए.

संजय निरूपम ने कहा कि अगर केजरीवाल जेल से सरकार चलाते हैं, तो सरकार की गोपनीय जानकारी आरोपी के पास होगी, जो ठीक नहीं है. जिस तरह से UPA सरकार को बदनाम किया गया था, उसे न ही मैं ही भूल पाया हूं और न ही कांग्रेस भूल पाई है. मेरे घर के बाहर भी प्रदर्शन हुए थे.

मुझे इसकी जानकारी है कि केजरीवाल इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं. उन पर कांग्रेस ने एक स्टैंड लिया है और मैं उसका समर्थन करता हूं. मगर, हमारे देश की राजनीतिक में नैतिकता शब्द बहुत महत्वपूर्ण है. केजरीवाल खुद को ईमानदार कहते हैं, तो उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए.

Leave a Comment