तेंदुए की दहशत, शाम सात के बाद नो वॉकिंग

  • एसएफआरआई की टैरेटरी में मिले प्रमाण, सैंपल जांच के लिये भेजे

जबलपुर। एक बार फिर से तेंदुए की दस्तक से दहशत का माहौल है। गौरीघाट पोलीपाथर स्थित मप्र राज्य वन अनुसंधान संस्थान (एसएफआरआई) परिक्षेत्र में तेंदुए की चहलकदमी के सबूत मिलने के बाद संस्थान प्रबंधन अलर्ट मोड पर आ गया है। प्रबंधन ने नागरिकों से कहा कि वे शाम के 7 बजे के बाद परिसर में न घूमें। हालाकि, डर की स्थिति ये है कि परिसर में दिन में भी कोई नजर नहीं आ रहा है।

जांच के लिये भेजे ब्लड सैंपल
आशंका व्यक्त की गई है कि तेंदुए ने यहां एक कुत्ते व एक अन्य जानवर का शिकार किया है। मौके पर मिले रक्त के नमूनों को वेटरनरी विवि स्थित स्कूल ऑफ वाइल्डलाइफ फोरेंसिक एंड हेल्थ सेंटर भेज दिया गया है। जहां अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले भी परिक्षेत्र में जगह-जगह खून के धब्बे मिले थे। जांच-पड़ताल के बाद ये आशंका पुष्ट हो रही है कि इस इलाके में एक या उससे अधिक तेंदुए सक्रिय हैं। इसके पहले भी इस क्षेत्र में तेंदुओं का मूवमेंट सामने आ चुका है इसलिये इस बार भी ऐसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता।

Leave a Comment