इस हफ्ते पांचों IPO की लिस्टिंग, निवेशकों को मिलेगा जमकर फायदा; ग्रे मार्केट में 80% उछला भाव

नई दिल्ली। पांच कंपनियों के पिछले हफ्ते बंद हुए प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम के शेयर इस हफ्ते सूचीबद्ध होंगे। इन सभी में निवेशकों को बेहतर फायदा मिलने की उम्मीद है। सबसे अधिक 80 फीसदी का रिटर्न टाटा टेक के शेयरों में मिल सकता है। सबसे कम फायदा फेडफिना में मिलने की उम्मीद है। पांचों कंपनियां 7,377 करोड़ रुपये जुटाने उतरी थीं। इसके एवज में इनको 2.59 लाख करोड़ रुपये के आवेदन मिले थे।

टाटा टेक ने बाजार से 3,042 करोड़ रुपये जुटाए थे। इसके शेयर 30 नवंबर को सूचीबद्ध होंगे। इसमें खुदरा निवेशकों का हिस्सा 16.50 गुना भरा था। फेडफिना ने 1,092 करोड़ जुटाए और गांधार ऑयल ने 500 करोड़ रुपये जुटाए। फेडफिना में खुदरा निवेशकों का हिस्सा 1.88 गुना और गांधार में करीब 30 गुना भरा था। इन दोनों के शेयर भी 30 नवंबर को ही सूचीबद्ध होंगे।

फ्लेयर राइटिंग ने 593 करोड़ रुपये जुटाए। इसमें खुदरा निवेशकों का हिस्सा करीब 14 गुना भरा। इसके शेयर एक दिसंबर को सूचीबद्ध होंगे। सरकारी कंपनी इरेडा ने 2,150 करोड़ रुपये जुटाए। इसका शेयर 29 नवंबर को सूचीबद्ध होगा। खुदरा निवेशकों का हिस्सा सात गुना से ज्यादा भरा था।

इस साल अब तक कुल 45 आईपीओ आए हैं। इनमें से 40 के शेयर सूचीबद्ध हुए हैं। 38 में निवेशकों ने जमकर कमाई की है। चालू वित्त वर्ष में एसएमई को मिलाकर अब तक 175 से ज्यादा कंपनियां बाजार में उतर चुकी हैं। इनमें भी ज्यादातर में निवेशकों को मुनाफा हुआ।

Leave a Comment