लोकसभा चुनाव में नकुलनाथ से लड़ेंगे BJP उम्मीदवार बंटी साहू, कमलनाथ से हारे चुके दो बार

भोपाल (Bhopal) । बीजेपी (BJP) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए बुधवार को 72 उम्मीदवारों (candidates) की अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी. बीजेपी की इस सूची में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की 5 बची हुई सीटों पर भी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हुई. इसमें सबकी नजरें छिंदवाड़ा सीट (chhindwara seat) पर टिक गई है जहां से बीजेपी ने एक बार फिर बंटी साहू (Bunty Sahu) को मैदान में उतारा है.

दरअसल, माना जा रहा था कि कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में उनके बेटे नकुलनाथ को टक्कर देने के लिए बीजेपी किसी बड़े चेहरे को टिकट दे सकती है. लेकिन बीजेपी ने एक बार फिर नाथ परिवार के सामने बंटी साहू को मौका दिया है. आपको बता दें कि बंटी साहू कमलनाथ को लगातार उनके ही गढ़ में टक्कर देते आ रहे हैं.

लोकसभा में एमपी से छिंदवाड़ा अकेली ऐसी सीट है जो बीजेपी के लिए अभी तक एक अभेद किला बनी हुई है. भाजपा इसे लंबे समय से नहीं भेद पाई है. इस बार बीजेपी एमपी की सभी 29 लोकसभा सीट जीतना चाहती है तो उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती छिंदवाड़ा ही है. कांग्रेस ने यहां से कमलनाथ के बेटे और वर्तमान सांसद नकुलनाथ को टिकट दिया है.

अब नकुलनाथ के सामने बीजेपी ने बंटी साहू को टिकट दिया है. आपको बता दें कि लोकसभा का टिकट बंटी साहू को भले ही पहली बार मिला हो लेकिन बंटी साहू छिंदवाड़ा से दो बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. दोनों ही चुनाव में कमलनाथ को कड़ी चुनौती दी थी. भले ही बंटी साहू छिंदवाड़ा में लगातार 2 बार कमलनाथ से चुनाव हार गए लेकिन उन्होंने दोनों बार कमलनाथ को बड़ी जीत से रोक दिया था.

2019 के विधानसभा उपचुनाव में बंटी साहू कमलनाथ से सिर्फ 25 हजार वोटों से हारे थे. तो वहीं हालिया विधानसभा चुनाव में दोनों के बीच जीत का अंतर करीब 34 हजार वोटों का रहा था. अब बीजेपी ने बंटी साहू को टिकट देकर नकुलनाथ की मुश्किलें बढ़ा दी है क्योंकि बंटी लगातार कमलनाथ जैसे कद्दावर नेता को चुनाव में टक्कर दे चुके हैं. कमलनाथ भी जानते हैं कि अब बंटी साहू को हल्के में नहीं लिया जा सकता है. माना जा रहा है कि कमलनाथ अब अपने बेटे की जीत के लिए चुनाव प्रचार के दौरान छिंदवाड़ा को ज्यादा समय देंगे.

वहीं बीजेपी को लगता है कि जिस तरह से बंटी साहू लगातार कमलनाथ को टक्कर दे रहे हैं उससे जनता के बीच उनकी छवि एक निडर उम्मीदवार की बनी है. यह बीजेपी के लिए कारगर साबित हो सकती है.

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आज अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी. पार्टी की दूसरी लिस्ट में कुल 72 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. बीजेपी की इस लिस्ट में महाराष्ट्र एवं कर्नाटक से 20-20, गुजरात से 7, हरियाणा एवं तेलंगाना से 6-6, मध्य प्रदेश से 5, दिल्ली, उत्तराखंड एवं हिमाचल प्रदेश से 2-2, एवं त्रिपुरा, दादर एवं नगर हवेली से 1-1 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.

Leave a Comment