ग्वालियर में लोकायुक्त ने रिश्वत लेते चिकित्सक दबोचा

ग्वालियर (relpost)। लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) ने शुक्रवार को एक चिकित्सक को तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। टीम चिकित्सक (team doctor) को पकड़कर थाने ले गई और यहां पर पूछताछ की। झेालाछाप चिकित्सक के प्रकरण में गवाह देने के बदल पांच हजार रुपये रिश्वत (Bribe) मांगी थी। दो हजार रुपये वह पहले ही ले चुका था। खबर लिखे जाने के समय पुलिस थाने में पूछताछ कर रही थी।


भिंड जिला चिकित्सालय में पदस्थ चिकित्सक बीआर शाक्य को शुक्रवार शाम के समय लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते उनके घर से दबोच लिया। लोकायुक्त निरीक्षक रानीलता ने बताया कि वर्ष 2019 में छोलाझाप चिकित्सक मुन्नालाल कुशवाह पर कार्रवाई की गई थी जिस कारण उनकी क्लिनिक को बंद कर दिया था। इस समय गोहद न्यायालय में मुन्नालाल का प्रकरण चल रहा है। पैनल में शामिल चिकित्सक बीआर शाक्य ने मुन्नलाल के पक्ष में निर्णय देने के बदले पांच हजार रुपस की रिश्वत मांगी थी। दो हजार रुपए पहले ही चिकितसक ले चुके थे और तीन हजार देने का शुक्रवार को वायदा हुआ था।

मुन्नालाल ने 11 जनवरी को लोकायुक्त से शिकायत कर दी थी। विभाग ने लेनदेन की आवाज को रिकार्ड कर लिया। टीम और मुन्नालल शाम के समय बी आर शाक्य के घर अशोक कॉलोनी पहुंच गए। चिकित्सक ने मुन्नालाल को अपने घर में बुलाया और जैसे ही उसने तीन हजार रुपए रिश्वत दी बाहर तैनात लोकायुक्त की टीम ने उनको रंगे हाथ दबोच लिया। घर के अंदर टीम को देखकर चिकित्सक के होश उड़ गए और विरोध भी नहीं कर सके। हाथ धुलवाने पर गुलाबी रंग निकलने पर टीम उनको पकड़कर मुरार थाने ले आई। टीम ने बीआर शाक्य के खिलाफ पहले ही प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया था।

Leave a Comment